जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को भी नहीं मानते बदरवास विकासखंड शिक्षा अधिकारी - Badarwas




देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास विकासखंड शिक्षा अधिकारी की मनमानी के चलते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हो रहें हैं परेशान चुनावों में ड्यूटी, यात्रा भत्ता, यूनिफॉर्म व अन्य खर्चों के भुगतान को लेकर सभी बरिष्ठ अधिकारियों तक आवेदन देकर लगा चुके हैं गुहार मामला बदरवास विकासखंड के  राधे लाल , रामकिशन, कन्हैयालाल आदी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भुगतान का है यह चारों विओ. विकासखंड शिक्षा अधिकारी की हटधर्मिता से पीड़ित हो रहें हैं चारों कर्मचारी आन ड्यूटी विभागीय कार्य के लिए बाहर जाने का यात्रा भत्ता एवं अन्य खर्चा, यूनिफॉर्म आदि के भुगतान में विलंब की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की थी इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र भुगतान करने संबंधी एक आदेश जुलाई 2023 में जारी किया था लेकिन अधिकारी के हौसले इतने बुलंद है कि वह जिला अधिकारी के आदेश को भी मानने को तैयार नहीं है उस आदेश के परिपालन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई है कई महीनों से पेंडिंग पड़े आन ड्यूटी बिल शिक्षा अधिकारी की टेबल पर पहुंचने के बाद भी क्या कारण है इन बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है कर्मचारियों द्वारा बताया गया है की ऐसा यह एक मामला नहीं है पूर्व में भी शिक्षा अधिकारी के द्वारा की कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा चुका है अधिकारी की अनसुनी व गलत रवैया से परेशान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एक बार पुनः अपनी समस्या को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर महोदय से इस मामले का निराकरण को लेकर ध्यान देने का निवेदन किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म