झांसी रोड थाना क्षेत्र के बाराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया में विक्की फैक्ट्री इलाके में बीती रात एक बजे केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आगजनी की इस घटना से हड़कंप मंच गया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि जेतल कैमिकल फैक्ट्री में आगजनी की यह घटना हुई है आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर डिपार्टमेंट तुरंत मौके पर पहुंचा और आग को काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया गया जिसमें तकरीबन आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रातभर आग को काबू पाने में लगी रहीं, विकराल आग पर कंट्रोल करने में कई घण्टे लगे तब जाकर सुबह 5:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका फायर अधिकारी अतिबल सिंह यादव का कहना है कि सूचना मिलते ही आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर तत्काल भेज दिया गया था और अब आग पर लगभग काबू पा लिया गया है आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है संभवत बीड़ी सिगरेट पीने के बाद माचिस की तीली छोड़ने के कारण आगजनी की यह घटना हुई है।
Tags
Gwalior