कांग्रेसी दिखाने आये थे भाजपा के खिलाफ जन आक्रोश एक दूसरे पर निकालकर निकल लिये - Kolaras



कोलारस - रविवार को शिवपुरी के बाद कोलारस में जन आक्रोश यात्रा का कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा कोलारस विधानसभा के कोलारस एवं खतौरा में रखा गया था किन्तु भीड़ जुटाने के चलते कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का खतौरा का कार्यक्रम निरस्त कर कोलारस में रखा गया कार्यक्रम रविवार की दोपहर 02 बजे रखा गया था किन्तु यात्रा प्रभारी विधायक गोविन्द सिंह के 02 की जगह शाम 05 बजे आने के कारण कार्यक्रम के स्वागत से लेकर मंच पर अव्यवस्था देखने को मिली जिसके चलते टिकिट मांगने वाले सम्भावित उम्मीदवारों के द्वारा कई दिन पूर्व से की गई तैयारियां  धरी की धरी रह गई उन्हें मंच पर बोलने तक का मौका न मिलने से कोलारस में आयोजित भाजपा के खिलाफ जन आक्रोश का कार्यक्रम कांग्रेसी एक दूसरे पर आक्रोश दिखाते हुये दिखाई दिये।

कोलारस में कांग्रेस द्वारा रविवार की शाम कोलारस में जन आक्रोश यात्रा का प्रवेश हुआ कार्यक्रम के प्रभारी करीब 03 घण्टा विलम्ब से कोलारस में पहुंचे जिसके चलते जन आक्रोश का काफिला रथ की जगह बंद कारो में निकला जिसमें नगर में जगह जगह होने वाले स्वागत मंचों के कार्यक्रम भी संक्षेप में निपटाये गये और कोलारस के खतौरा में पूर्व से निर्धारित जन आक्रोश यात्रा का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।


दरासल कोलारस में जन आक्रोश यात्रा भाजपा सरकार के खिलाफ जनता को सरकार के खिलाफ एक जुट करने के लिये जन आक्रोश यात्रा कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही है जिसके क्रम में शिवपुरी के बाद कोलारस में जन आक्रोश के कार्यक्रम में टिकिट मांगने वाले संभावित कार्यकर्ताओं के द्वारा विवाद का सिलसिला शिवपुरी की तरह कोलारस में भी दिखाई दिया जब यात्रा प्रभारी गोविन्द सिंह के समक्ष टिकिट मांगने वालो कांग्रेस के करीब आधा दर्जन कार्यकर्ताओं में से केवल दो को बोलने का मौका दिया गया जब तीसरे उम्मीदवार रघुराज सिंह धाकड़ के बोलने का मौका आया तो यात्रा प्रभारी गोविन्द सिंह ने कार्यक्रम में आगे जाने की बात कहकर माईक रघुराज सिंह धाकड़ से ले लिया जिसके बाद कांग्रेस से टिकिट के दावेदार दीपक शिवहरे ने अपनी बात रखते हुये कहा कि कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवारों से लेकर कार्यकर्ता कई दिनों से मेहनत कर रहे थे जब ब्लॉक अध्यक्ष बोलने का नाम लिया गया फिर कांग्रेस के कार्यकर्ता को बोलने क्यों नहीं दिया जा रहा जिसका दीपक शिवहरे कांग्रेस नेता ने विरोध किया और कांग्रेस नेता दीपक शिवहरे के सुर में सुर मिलाते हुये अन्य कांग्रेसी भी दिखाई दिये कुल मिलाकर कोलारस में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में रथ की जगह बंद बाहन से यात्रा निकालने, कार्यक्रम में संख्या कम होने, स्टेज स्वागतों पर यात्रा प्रभारी के न पहुंचने, कार्यक्रम 03 घण्टे विलम्ब से होने के कारण कांग्रेस का जन आक्रोश कार्यक्रम भाजपा की जगह कांग्रेसी ही एक दूसरे पर निकालते हुये देखे गये। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म