कोलारस में मुख्य मार्ग पर चौराहे से लेकर कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब होने से फैला अंधेरा - Kolaras



कोलारस - रविवार से नवरात्रि के साथ दीपावली की तैयारियां प्रारम्भ हो जायेगी मंडी में फसल की आवक चालू होने से बाजार में धीरे-धीरे रौनक आना प्रारम्भ हुई है कोलारस में शिवपुरी से गुना जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में जगतपुर चौराहे सहित कई खम्बों पर स्ट्रीट लाइट वारिश के दौरान खराब होने से मुख्य हाईवे से जोड़ने वाले मार्ग पर रात्रि के समय अंधेरा पड़ा रहता है जिसके चलते बाजार जल्दी बंद होने के साथ - साथ स्ट्रीट लाइट कई खम्बों पर बंद होने के कारण नगर में चोरियों की घटना घट रहीं है नवरात्रि से पूर्व नगर परिषद कोलारस से नगर के लोगो ने मांग की है कि कॉलोनी न सही कम से कम मुख्य हाईवे से जोड़ने वाले मार्ग एवं चौराहों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ठीक करवाने की व्यवस्था की जाये जिससे त्यौहार के सीजन में दुकानदारों से लेकर आम लोगो को आने जाने में सुविधा हो साथ ही स्ट्रीट लाइट प्रत्येक खम्बें पर चालू होने से नगर में होने वाली चोरियों की घटना पर लगाम लग सके कोलारस नगर के लोगो ने नगर परिषद अध्यक्ष से मुख्य हाईवे पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट एवं रात्रि के समय रेल्वे स्टेशन से जगतपुर आने वाले यात्रियों को कई खम्बों पर अंधेरा होने के कारण दुर्घटनाओं से लेकर लूट पाट का डर बना रहता है रात्रि के समय नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओं पुराने हाईवे से लेकर स्टेशन तक जाकर स्वयं मुआयना करें कि किन - किन खम्बों पर स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरा पड़ा हुआ है उन खम्बों पर नवरात्रि तक चालू कराने की मांग नगर के लोगो ने की है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म