बैजनाथ सिंह के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा में मची भगदड़ - Kolaras

 


कोलारस - विधानसभा चुनाव के लिये मतदान में एक माह से कम का समय शेष बचा है भाजपा अभी तक अपना उम्मीदवार कोलारस विधानसभा में घोषित नहीं कर पाई है जबकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा के साथ चुनाव प्रचार कार्यालयों के साथ जनसम्पर्क का क्रम भी चालू कर दिया है कोलारस विधानसभा क्षेत्र से हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में जब से दादा बैजनाथ सिंह शामिल हुये है तब से लेकर आज तक हजारों भाजपा कार्यकर्ता सहित विधायक एवं अनेक जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारी भाजपा छोड़ चुके है जिस प्रकार सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में भगदड़ मची थी वही स्थिति आज भाजपा में दिखाई दे रही है कोलारस विधानसभा के पांच मण्डल अध्यक्षों में से केवल एक मण्डल अध्यक्ष को छोड़कर शेष तीन शांत बैठे हुये है जबकि बदरवास मण्डल अध्यक्ष भाजपा को वाय-वाय गुरूवार को कह चुके है ।


बैजनाथ सिंह के भाजपा छोड़ने के बाद विधायक से लेकर हजारों भाजपाई कांग्रेस में हो चुके है शामिल -  

विधानसभा चुनावों के लिये शुक्रवार का दिन बीच में है शनिवार से नामांकन फार्म प्राप्त करने से लेकर जमा करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी सत्ताधारी दल भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है जबकि कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार की घोषणा भाजपा से पहले ही कर दी है बैजनाथ सिंह यादव के भाजपा छोड़ने के बाद से अभी तक हजारों भाजपाई भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके है जिनमें प्रमुख नाम कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता रघुराज सिंह धाकड़, कोलारस जनपद उपाध्यक्ष आशा देवी यादव, बदरवास भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, भाजपा पार्षद सुमित यादव सहित कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों से लेकर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके है और मतदान के दिन तक यही स्थिति बनी रही तो भाजपा के लिये पोलिंग एजेंट भाजपा कार्यकर्ता की जगह निजी कार्यकर्ता को ही बनाना पड़ेगा लोगो में चर्चा यहां तक है कि जिस प्रकार सिंधिया कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुये थे उस दौरान जिस तरह कांग्रेसियों में भगदड़ मची थी वही हाल आज भाजपा में बैजनाथ सिंह यादव के भाजपा छोड़ने के बाद से हालात बने हुये है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म