भाजपा एवं कांग्रेस से यादव महावीर होते है उम्मीदवार तो धनवीर गोटू भी उतर सकते है मैदान में - Kolaras



आचार संहिता लागू कोलारस विधानसभा के टिकिट अभी तक फायनल नही

कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा एवं कांग्रेस से कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमाने के लिये टिकिट की मांग कर रहे है शिवपुरी जिले के पिछोर एवं करैरा से भाजपा द्वारा उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं किन्तु कोलारस विधानसभा क्षेत्र से सत्ताधारी भाजपा से लेकर कांग्रेस एवं बसपा किसी ने भी अपना उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किया है सोमवार को आदर्श आचार संहिता के साथ भाजपा द्वारा मध्यप्रदेश के 57 उम्मीदवारों के साथ प्रदेश के कुल 136 उम्मीदवार घोषित कर दिये है किन्तु कोलारस को लेकर कांग्रेस एवं भाजपा से दो यादव वीरों के द्वारा टिकिट की मांग करने के कारण पहले आप-पहले आप की तर्ज पर दोनो ही दल यह देख रहे है कि कौन से दल से यादव वीर चुनाव मैदान में उतरते है।

कोलारस विधानसभा क्षेत्र में यादव एवं धाकड़ बहुसंख्यक बोट बैंक के रूप में जाने जाते है अभी तक धाकड़ समाज मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा के साथ रहा है और यादव समाज कांग्रेस के साथ किन्तु इस बार भाजपा एवं कांग्रेस से दो यादव महावीर टिकिट की मांग कर रहे है जिसके चलते भाजपा एवं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है राजनैतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भाजपा से महेन्द्र यादव एवं कांग्रेस से बैजनाथ सिंह यादव टिकिट लाने में कामयाव हो पाते है तो ऐसी स्थिति में एण्टी यादव वोट एवं धनपति जितेन्द्र जैन तीसरे विकल्प के रूप में चुनाव मैदान में उतरें तो कोलारस विधानसभा क्षेत्र का मुकावला त्रिकोणीय हो सकता है अभी तक जिन तीनों नेताओं के नाम ऊभरकर सामने आये है उनके द्वारा चुनाव लड़ने की तैयारियां आचार संहिता लगने से पूर्व से कर ली गई है यानि की तीनों ही नेता जिनमें महेन्द्र यादव भाजपा एवं बैजनाथ सिंह यादव के अलावा जितेन्द्र जैन कांग्रेस से टिकिट की उम्मीद पाले बैठे है हो सकता है सिंधिया के करीबी होने का लाभ महेन्द्र यादव को भाजपा से टिकिट के रूप में मिल जाये किन्तु कांग्रेस से बैजनाथ सिंह यादव अथवा जितेन्द्र जैन में से एक को टिकिट मिलना लगभग तय माना जा रहा है यदि दो यादव वीरों को टिकिट मिलता है तो धनवीर जितेन्द्र जैन भी चुनाव मैदान में उतर जाये तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म