जिले की पांचों विधानसभा सीटों से कांग्रेस के यह उम्मीदवार हो सकते है मैदान में, भाजपा के शिवपुरी, कोलारस, पोहरी से कई उम्मीदवारों के चलते सूची में विलम्ब - Shivpuri



हरीश भार्गव, देवेन्द्र शर्मा, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, रोहित वैष्णव, ध्रुव यादव, चंदन सिंह धाकड़, गोलू अवस्थी शिवपुरी -  विधानसभा चुनावों की तैयारियां आचार संहिता लगने के साथ जोर पकड़ने लगी है जहां प्रशासनिक अधिकारी शांतिपूर्वक चुनाव कराने की तैयारियों में जुटे हुये है वहीं राजनैतिक दल जीतने वाले प्रत्याशियों की खोज में जुटे हुये है अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उस हिसाब से जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर मुख्य मुकावला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही नजर आ रहा है यदि किसी विधानसभा सीट में भाजपा अथवा कांग्रेस का नाराज उम्मीदवार बसपा से चुनाव मैदान में उतरता है तो उस सीट पर मुकावला त्रिकोणीय भी हो सकता है।


कांग्रेस से शिवपुरी जिले की विधानसभा सीटों से इन नामों पर मोहर लगने की खबर - 

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीक नजदीक आ चुकी है आगामी 17 नवम्बर को मतदान होना है भाजपा अभी तक चार सूची जारी कर 136 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है किन्तु कांग्रेस से अभी तक एक भी सूची जारी नही हुई है कांग्रेस से मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं राहुल गांधी के पास मौजूद सर्वे की सूची के आधार पर कांग्रेस के द्वारा कर्नाटक की तरह जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है कांग्रेस के एक प्रदेश स्तर के नेता ने बताया कि ग्वालियर, चम्बल संभाग के प्रत्याशी सर्वे के आधार पर एवं दिग्विजय सिंह की सहमति पर ही तय होंगें यह तय है कांग्रेस के द्वारा 150 नामों की सूची फायनल कर ली है जोकि रविवार अथवा सोमवार तक जारी हो सकती है कांग्रेस शेष 80 उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है हो सकता है नवरात्रि के मध्य में सभी 230 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नामांकन फार्म भरने के दौरान जारी की जाये शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें भोपाल से जो नाम भेजे गये है उनमें पिछोर से विधायक केपी सिंह, शिवपुरी से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, कोलारस से भूमि विकास बैंक पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, करैरा से विधायक प्रागीलाल जाटव, पोहरी से पूर्व उम्मीदवार कैलाश कुशवाह के नामों की सूची राहुल गांधी के पास अंतिम मोहर के लिये 150 उम्मीदवारों के नामों यह नाम बताये गये है हो सकता है कांग्रेस की सूची में यह उम्मीदवार चुनाव मैदान में दिखाई दे अथवा राहुल गांधी के पास मौजूद पार्टी के सर्वे के आधार पर इनमें से कुछ नाम बदल भी सकते है। 



भाजपा द्वारा करैरा एवं पिछोर से उम्मीदवार घोषित कोलारस, शिवपुरी, पोहरी के नामों पर मंथन जारी - 

शिवपुरी जिले में करैरा एवं पिछोर से भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये है जबकि कोलारस, शिवपुरी, पोहरी के उम्मीदवारों की घोषणा पांचवी सूची में नवरात्रि तक आने की सम्भावना है कोलारस विधानसभा सीट से अभी तक यादव समाज से उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना थी किन्तु संगठन के पास कई दावेदारों के नाम पहुंचने के कारण कोलारस से उम्मीदवार की घोषणा में विलम्ब हो रहा है हो सकता है कोलारस से किसी नये चेहरे को चुनाव मैदान में भाजपा उतार दे वहीं शिवपुरी की बात करें तो यशोधरा राजे सिंधिया की न के बाद शिवपुरी से महल के उम्मीदवार के साथ-साथ ब्राह्राण, अग्रवाल से कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में दिखाई देने लगे है देखना है भाजपा संगठन महल से ही किसी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारता है अथवा किसी नये चेहरे पर दाव खेलता है इसी क्रम में पोहरी की बात करे तो धाकड़ बाहुल्य पोहरी से धाकड़ एवं ब्राह्राण प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने के लिये पूरी तागत लगा रहे है पोहरी से वर्तमान विधायक सुरेश धाकड़ का नाम सर्वे में पीछे होने के कारण पोहरी से पूर्व विधायक प्रहलाद भारती अथवा किसी ब्राह्राण भाजपा कार्यकर्ता को भी जिले में एक टिकिट शिवपुरी, पोहरी, कोलारस में से एक उम्मीदवार भाजपा चुनाव मैदान में उतारकर भाजपा गुना लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्राणों को साधने की उम्मीद से शिवपुरी जिले से एक ब्राहा्रण भाजपा कार्यकर्ता को चुनावी मैदान में उतार सकती है वहीं शिवपुरी जिले की दो विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये है जिसमें करैरा से रमेश खटीक पूर्व विधायक एवं पिछोर से प्रीतम सिंह लोधी पूर्व उम्मीदवार भाजपा से टिकिट लाकर चुनाव मैदान में उतरकर चुनावी तैयारियों में जुटे हुये है शिवपुरी, कोलारस, पोहरी विधानसभा सीट पर कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में होने के कारण भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किये है उम्मीद है पांचवी सूची में नवरात्रि के दौरान इन विधानसभा सीटों से उम्मीदवार घोषित हो सकते है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म