मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान करें- रिटर्निंग अधिकारी - Shivpuri



शिवपुरी - पोहरी विधानसभा अंतर्गत 299 मतदान केंद्र बनाए गए हैं उक्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता भय मुक्त वातावरण में मतदान करें इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल की व्यवस्था भी रहेगी निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नाके बनाए गए हैं एवं दल भी गठित किए गए हैं साथ ही एक वीवीटी दल भी बनाया गया है इसके साथ ही कंट्रोल रूम एसडीएम कार्यालय में बनाया गया है निर्वाचन में प्रत्याशी कितना पैसा खर्च कर रहे हैं इसके लिए एसडीएम कार्यालय में व्यय प्रेक्षक दल भी गठित किया गया है जिसका निरीक्षण राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक जीएस सूर्यवंशी समय-समय पर करेंगे विधानसभा अंतर्गत चार वल्नरेबल व 88 क्रिटिकल मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं चार वल्नरेबल मतदान केन्द्रों में 64 भदेरा, 105 नौनेहटा खुर्द, 276 बरखड़ी, 285 थरखेड़ा बनाए गए हैं मतदान दालों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कुशल मास्टर ट्रेनर द्वारा एलएसजी कॉलेज पोहरी में दिया जाएगा।

रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम पोहरी द्वारा बताया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते समय रैंप व लाइट की व्यवस्था खिड़की एवं दरवाजे की व्यवस्था के साथ-साथ भवन के रखरखाव, पुताई पर भी ध्यान दें। मतदान केंद्र के आसपास पीने के पानी की व्यवस्था आदि पर भी ध्यान दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म