इस बार दीपोत्सव का त्यौहार छः दिवस का मनाया जाएगा।
🍂 धन त्रयोदशी
10 नवम्बर 2023 शुक्रवार
यम दीपदान, धन्वंतरी पूजन
शुभ समय - प्रातः 6 बजकर 38 मिनिट से प्रातः 10 बजकर 48 मिनिट तक।
* दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट तक।
* शाम 4 बजकर 20 मिनिट से शाम 5 बजकर 48 मिनिट तक।
* रात 8 बजकर 57 मिनिट से रात 10 बजकर 34 मिनिट तक।
🍂 रूप चतुर्दशी
चतुर्दशी तिथि 11नवम्बर 2023 को दोपहर 1बजकर 58 मिनिट से है, इसलिए *अभ्यंगन तेल उबटन स्नान 12 नवंबर 2023 प्रातः काल में होगा।
🍂 🪔दीपावली पूजन
मुहूर्त 12 नवम्बर 2023 रविवार पूजन शुभ समय - प्रातः 8 बजकर 2 मिनिट से दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट तक।
* दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट से दोपहर 2 बजकर 57 मिनिट तक।
* शाम 5 बजकर 42 मिनिट से रात 10 बजकर 34 मिनिट तक।
स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन समय -
* स्थिर वृश्चिक लग्न प्रातः 7 बजकर 15 मिनिट से प्रातः 9 बजकर 34 मिनिट तक।
* स्थिर कुम्भ लग्न - दोपहर 1 बजकर 21 मिनिट से दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट तक।
* स्थिर बृषभ लग्न - शाम 5 बजकर 52 मिनिट से रात 7 बजकर 48 मिनिट तक।
* स्थिर सिंह लग्न - रात 12 बजकर 23 मिनिट से रात 2 बजकर 50 मिनिट तक।
विशेष - 13 नवम्बर 2023 सोमवार को केवल देवपितृ कार्य के लिए सोमवती अमावस्या का पर्व रहेगा।
🍂 गोवर्धन पूजन मुहूर्त
*--------------------------------
14 नवम्बर 2023 गोवर्धन अन्नकूट उत्सव -
शुभ समय - प्रातः 9 बजकर 26 मिनिट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट तक।
* दोपहर 2 बजकर 56 मिनिट से शाम 4 बजकर 19 मिनिट तक।
* रात 7 बजकर 19 मिनिट से रात 8 बजकर 57 मिनिट तक।
🍂 भाई दूज (यम द्वितीया)
15 नवम्बर 2023 मुहूर्त
यह त्यौहार भाई बहन के स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहन भाई को भोजन कराती है।
शुभ समय - प्रातः 6 बजकर 41 मिनिट से प्रातः 9 बजकर 26 मिनिट तक।
* प्रातः 10 बजकर 49 मिनिट से दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट तक।
* दोपहर 2 बजकर 56 मिनिट से शाम 5 बजकर 41 मिनिट तक।
* रात 7 बजकर 19 मिनिट से रात 12 बजकर 12 मिनिट तक।