शुक्रवार को सुबह 07 बजे से मतदान भाजपा एवं कांग्रेस से यादवों के बीच मुकावला, कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में - Kolaras



कोलारस - शुक्रवार की सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक कुल 11 घण्टे मतदान होगा इस दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 288 मतदान केन्द्रों पर   1,32,866 पुरूष 1,19,791 महिला 9 अन्य जेन्डर टोटल 2,52,666 मतदाता कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये मतदान कर सकेंगे उम्मीद है इस बार मतदान का समय बड़ने के कारण मतदान का प्रतिशत भी बड़ सकता है कोलारस विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकावला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच दिखाई दे रहा है कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में मौजूद है तथा एक नोटा को मिलाकर कुल 13 स्थानों के लिये मतदाता मतदान कर सकेंगे 16 से कम उम्मीदवार होने के कारण बोटिंग मशीन भी एक रहेगी जिसके चलते मतदान से लेकर मतगणना में निर्वाचन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुविधा रहेगी।

कोलारस विधानसभा चुनाव के लिये मुख्य मुकावला भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र यादव खतौरा वालों एवं कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव दादा अलावदी वालों के बीच दिखाई दे रहा है इनके अलावा 10 अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में मौजूद है कुल 12 उम्मीदवारों में से चुनाव भाजपा एवं कांग्रेस के बीच ही दिखाई दे रहा है देखना है शुक्रवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता अगले 5 वर्षो के लिये कोलारस विधानसभा क्षेत्र का प्रथम नागरिक किसको चुनती है दोनो ही प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं से लेकर सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है इस बार विधानसभा के चुनावों में मतदान का प्रतिशत बड़ने की संभावना है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये यह पहला मौका है जब एक ही समाज के रिस्तेदारों के बीच चुनावी मुकावला हो रहा है और जनता भी यही कह रही है विधायक तो यादव ही बनना है देखना है दोनो ही उम्मीदवारों में से जनता किसे पसंद करती है जहां भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र यादव विधायक रह चुके है तथा कई चुनावों का उन्हें अनुभव है तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी को भी कई चुनावों का अनुभव है विधायक के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी का अंतिम चुनाव भी हो सकता है देखना है जनता दोनो ही यादव वीर रिस्तेदारों में से किस पर मोहर लगाती है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म