राहुल गांधी का दावा, मध्यप्रदेश में आएगा कांग्रेस का तूफान, हम जीतेंगे 150 सीटें - MP News



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का बेटा देवेंद्र करोड़ों रुपये की बात ऐसे कर रहा है, जैसे बच्चे कंचे की बात करते हैं उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 150 सीट से जिताने का काम करेगी।

चुनावी सभा में राहुल ने कहा कि 2018 में आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी और फिर भाजपा के नेताओं ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ों रुपये देकर विधायकों को खरीद कर आपके साथ धोखा किया उन्होंने मध्यप्रदेश के अरबपतियों को धोखा नहीं, बल्कि किसानों को, युवाओं को, महिलाओं को और मजदूरों को धोखा दिया मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जब सरकार आई थी तो हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था।

राहुल बोले कि अभी मुझे जानकारी मिली कि आपके विदिशा शहर के लिए 1700 करोड़ रुपये भेजे गए लेकिन आपकी जेब में एक रुपया भी नहीं आया। सारा पैसा बीजेपी नेता मिलकर खा गए कर्नाटक और हिमाचल से हमने प्यार से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम किया और हम मध्यप्रदेश में भी यही करने वाले हैं बीजेपी ने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रुपया माफ किया है, लेकिन किसानों और युवाओं का कर्ज माफ नहीं किया गया मीडिया में केवल नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखता है, क्योंकि मीडिया का रिमोट अरबपतियों के हाथ में है अगर किसानों मजदूरों के हाथ में मीडिया का रिमोट होता तो आपको राहुल गांधी का चेहरा दिखता।  

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहली जिम्मेदारी किसानों, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों की रक्षा करना है इसलिए हमारा आपसे जो वादा है, वह किसानों का कर्ज माफ करना है हम गेहूं के लिए 2600 रुपये प्रति क्विंटल और धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल देंगे और उसे बढ़ाकर 3000 तक किया जाएगा वहीं, 1500 रुपये महीना हर महिला को उसके खाते में जाएगा और बेटी के पैदा होने पर ढाई लाख रुपए देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म