भाजपा ने मोदी-शाह समेत 39 नेताओं को झोंका, शिवराज ने अकेले 160 सभाएं की - MP News



मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार थम गया है अब न तो शोरगुल होगा और न ही कोई चुनावी सभा मध्य प्रदेश में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय नेताओं को प्रचार में झोंका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद करीब-करीब प्रत्येक जिले को कवर करते हुए 28 दिन में 160 सभाओं को संबोधित किया। 

मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा तीन दिसंबर को मतगणना होगी चुनावों की घोषणा होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिन मध्य प्रदेश आए और 15 जनसभाओं को संबोधित किया और रोड शो किए इसी तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सात दिन में 21 सभाओं और रोड शो को संबोधित किया चुनाव प्रचार थमने के बाद अब कोई भी पार्टी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। प्रत्याशी भी घर-घर जाकर ही जनसंपर्क कर सकेंगे पार्टी ने 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया था इन स्टार प्रचारकों ने चुनावों की तारीख घोषित होने के बाद 634 जनसभाएं और रोड शो किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात दिन में 15 जनसभाएं और रोड शो किए गृहमंत्री अमित शाह ने सात दिन में 21 सभाएं और रोड शो किए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 दिन में 160 जनसभाएं की और प्रदेश की करीब - करीब सभी सीटों को साधने की कोशिश की मुख्यमंत्री के बाद सबसे ज्यादा सभाएं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की उन्होंने 17 दिन में 80 जनसभाओं को संबोधित किया इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने 21 दिन में 55 और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने 15 दिन में 40 सभाओं को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी 14 दिन में 38 सभाएं की। 
पीएम का मालवा-निमाड़ पर ज्यादा फोकस - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस मालवा-निमाड़ पर था प्रधानमंत्री के 15 में से सात कार्यक्रम मालवा-निमाड़ में थे मालवा - निमाड़ में 66 सीटें है 2018 में कांग्रेस ने यहां 35 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी भाजपा को यहां 28 सीटें ही मिली थी मोदी लहर में 2013 में भाजपा ने 66 सीटों में से 57 सीटें जीती थी प्रधानमंत्री ने महाकौशल और मध्य भारत में एक-एक, बुंदेलखंड, विंध्य और ग्वालियर-चंबल में दो-दो सभाएं की। 
शाह ने साधा ग्वालियर-चंबल, महाकौशल और मालवा-निमाड़ - मध्य प्रदेश चुनावों में भाजपा की कमान को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने थाम रखा था शाह ने भी प्रदेश में 21 सभाएं की इसमें उनको सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल, महाकौशल और मालवा-निमाड़ पर रहा मध्य भारत, विंध्य और बुंदेलखंड में भी उन्होंने कुछ सभाएं की। 
पड़ोसी राज्यों के नेताओं ने बॉर्डर की सीटों को साधा - भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सर्मा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की भी सभा कराई योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य की अधिकतर सभाएं उत्तरप्रदेश से लगे जिलों में हुई गुजरात की सीमा से लगी विधानसभा सीटों पर भूपेंद्र पटेल और महाराष्ट्र की सीमा वाले जिलों में फडणवीस की सभाएं कराई गई हेमंत बिस्वा सर्मा की सभाएं हिंदू वोटरों को एकजुट करने खंडवा समेत कुछ जिलों में कराई गई।
यह रहे चुनाव में भाजपा के मुद्दे - भाजपा ने चुनाव में सनातन, राम मंदिर जैसे मुद्दों के साथ ही कांग्रेस की 2018 में 15 माह की सरकार के कथित भ्रष्टाचार, घोटालों को गिनाया साथ ही 2003 के पहले की दिग्विजय सरकार के समय के बदहाल सड़के और बिजली कटौती को याद कराया भाजपा ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर अपने बेटों को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए परिवारवाद का आरोप लगाया इसके अलावा भाजपा ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर भी जनता से वोट मांगे। इसमें लाड़ली बहना योजना समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म