शिक्षक रामकृष्ण सिंह रघुवंशी का विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न - Kolaras



कोलारस - विकासखंड के अंतर्गत एकीकृत  शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैड़ारी से  सहायक शिक्षक पद से सेवानिवृत्त रामकृष्ण सिंह रघुवंशी का विदाई सह सम्मान समारोह विगत 31 अक्टूबर  को संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ कोलारस रामनिवास जाटव ने माल्यार्पण कर रघुवंशी की कार्यशैली की मुक्तकंठ प्रशंसा की और शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही उन्होंने कहा, सेवा निवृत्ति कर्तव्य पथ  का विराम नहीं, बल्कि जीवन का दूसरा अहम पड़ाव है उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता रघुवंशी अब,और अधिक स्वतंत्रतापूर्वक  अपने अमूल्य अनुभवों से परिवार और समाज को अपना योगदान दे सकेंगे  संकुल प्राचार्य के.पी. जैन ने रघुवंशी के सरल स्वभाव , मिलनसार छवि की तारीफ की और रघुवंशी से जुड़े अनुभव साझा किए! सेवानिवृत्त शिक्षक रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की,,,,और कार्यकाल के दौरान के अनुभव बताए ! 

इस अवसर पर उन्होंने शाला में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाली रसोईयों को साड़ियां उपहार स्वरूप दीं और विद्यालय प्रांगण में "वट" वृक्ष का रोपण कर इस यादगार क्षण को चिरस्थायी बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह लोधी ने रघुवंशी को शाल व श्रीफल के साथ 'रामचरित मानस' भेंट कर माल्यार्पण सम्मान किया और विदाई समारोह में जनशिक्षा केंद्र राई प्रभारी जार्ज इलियुस केरकेट्टा,आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, राज्य अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश धाकड़, पत्रकार संजू शर्मा कोलारस, जनशिक्षक जनशिक्षा केंद्र राई शिव सिंह परिहार, लालजीराम शाक्य, सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह लोधी अलावदी, केशव उपमन्यु, मजबूत सिंह धाकड़ ,महेश धाकड़ , दुर्गेश शर्मा, ओमप्रकाश धाकड़ , शिवचरण जाटव, नितिन गौड़, मनीष कुमार आदि शिक्षकों- कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों व स्कली बच्चों ने भागीदारी की  !

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म