सूची तैयार सोमवार से गांव-गांव जाकर प्रत्याशियों के समर्थक बांटेंगे नोट - Kolaras



कोलारस - निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी खर्च की सीमा 40 लाख निर्धारित कर रखी है किन्तु राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों द्वारा चुनावी खर्च करोड़ों में किया जाता है किसी से छिपा नहीं है पार्टी फंड एवं चंदा ही प्रत्याशियों के पास करोड़ से ऊपर जा पहुंचता है फिर भला चुनावी खर्च जोकि गोपनीय रखा जाता है वह करोड़ों में पहुंच जाये तो इसमें बड़ी बात क्या है।

राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों का चुनावी खर्च करोड़ों में पहुंचता है यह उम्मीदवारों से लेकर आम लोग भली भांति जानते है प्रत्याशियों द्वारा कमजोर वर्ग के मतदाताओं की सूची तैयार की जाती है और एक मतदाता को 500/-रू. से लेकर 1000/-रू. प्रति बोटर बांटे जाते है यह सत्य है इस तरह की कई ऑडियों एवं वीड़ियों रिकॉर्डिंग हमारे पास मौजूद है जहां मतदाताओं को अपने उम्मीदवार के पक्ष में पैसे बांटकर बोट बटोरने का खेल खेला जा रहा है पार्टी के सूत्रों के अनुसार कोलारस विधानसभा क्षेत्र में करीब 50 हजार मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान करने की सूची तैयार हो चुकी है जिसके आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में घरों से जाकर लोगो को मंदिरों पर बुलाकर पैसे बांटने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है शनिवार एवं रविवार तक त्यौहार के दौरान सूची एवं रेट तय कर सोमवार से प्रत्याशियों द्वारा नोट बांट कर बोट बटोरने का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा कोलारस से लेकर पोहरी एवं शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र की ऐसी एक नहीं कई ऑडियों एवं वीड़ियों रिकॉर्डिंग मीड़िया से लेकर आम लोगो तक पहुंच चुकी है किन्तु निर्वाचन की शर्त के अनुसार 40 लाख तक नम्बर एक में खर्च दिखाओं बांकी कुछ भी करों इससे निर्वाचन को कोई लेना देना नहीं है सोमवार से लेकर गुरूवार की रात तक नोट एवं दारू सहित ट्रांसफार्मर से लेकर मुरम डाल कर लोगो को प्रभावित करने का कार्य प्रत्याशियों द्वारा किया जायेगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म