भाजपा के अंदर फैला अंतर्कलह क्या सिंधिया, शिवराज के आने से होगा खत्म - Kolaras



कोलारस - विधानसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान में 15 दिन से कम का समय शेष बचा है कोलारस विधानसभा चुनाव के लिये तीन प्रमुख दलों के साथ अन्य मिलाकर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में मौजूद है जिनमें से मुख्य मुकावला भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा के बीच दिखाई दे रहा है इन दिनों चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों से लेकर समर्थक लगे हुये है शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खरई में चुनावी प्रचार के लिये आ रहे है दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को कोलारस में चुनावी सभा के लिये आने का कार्यक्रम है देखना यह है कि भाजपा का चुनावी प्रचार जहां सर्वाधिक दिखाई दे रहा है वहीं भाजपा में भीतरघात भी कहीं अधिक है देखना है कि 15 नवम्बर तक चलने वाले चुनावी प्रचार में भाजपा के कार्यकर्ताओं में फैला अंतर्कलह खत्म हो पाता है अथवा नहीं।

कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जितनी मजबूत ऊपर से दिखाई दे रही है कार्यकर्ताओं से लेकर भाजपा के मूल वोट बैंक में कहीं अधिक सैंध भी दिखाई दे रही है देखना है कि चुनावी प्रचार के लिये आने वाले स्टार प्रचारक भाजपा के अंदर फैले अंतर्कलह को खत्म करने में कितना कामयाव हो पाते है भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं से लेकर टिकिट की उम्मीद रखने वाले भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा के टिकिट से नाराज है और वह बड़े नेताओं के सामने मुह दिखाई के बाद क्या करते है किसी से छिपा नही है भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिंधिया गुट के कार्यकर्ता को टिकिट दिया गया है हम सामान्य सीट होने के बाद से टिकिट की उम्मीद लगाये हुये थे हमारी उम्मीद पर पानी फिर गया है भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ - साथ भाजपा के मूल वोट बैंक धाकड़ समाज में भी बटवारे की स्थिति दिखाई दे रही है धाकड़ समाज के प्रतिष्ठित लोगो का कहना है कि कई वर्षो बाद हमारे समाज का उम्मीदवार चुनाव मैदान में कोलारस से उतरा है भले ही वह बसपा से क्यों न हो इस बार किरार समाज का आधे से अधिक बोट धाकड समाज के उम्मीदवार के खाते में जायेगा यह बात रिकॉर्डिंग सहित धाकड़ के कई नेता सार्वजनिक रूप से चर्चा करते हुये दिखाई दे रहे है सिंधिया गुट के असंतुष्ट भाजपाईयों से लेकर मूल भाजपाईयों एवं धाकड़ समाज के बोट बैंक को साधने में स्टार प्रचारक आगामी 15 नवम्बर तक कितना सफल हो पाते है यह देखने वाली है बात होगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म