कोलारस के लुकवासा में करंट लगने से कर्मचारी की मौत, शुक्रवार को विरोध के चलते कई घण्टे बंद रही विधुत सप्लाई - Kolaras



कोलारस - कोलारस अनुविभाग जिले के अंतर्गत लुकवासा कस्बे में बुधवार की दोपहर मिडिल स्कूल के सामने एक विद्युत पोल पर काम कर रहा आउटसोर्स कर्मचारी को लगा करंट जिसके बाद युवक को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल फिर ग्वालियर रैफर किया गया जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह युवक की मौत हो गई युवक की मौत से गुस्सायें परिजनों सहित ग्रामीणों ने पहले कोलारस थाने प्रांगण में हंगाम किया उसके बाद विधुत विभाग के ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया हंगामा के साथ कोलारस नगर की करीब 2-3 घण्टे तक विधुत सप्लाई बंद कर दी गई। 

जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम देहरदा सड़क निवासी ब्रजेश (27) पुत्र बब्लू कुशवाह बिजली कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में विगत करीब 4-5 वर्ष से कार्यरथ था बुधवार शाम करीब 4 बजे लुकवासा में मिडिल स्कूल के सामने एक विद्युत पोल पर मरम्मत का काम करने के लिये पोल पर चड़ा तभी विधुत लाइन चालू कर दी गई जिससे पोल पर चड़े ब्रजेश कुशवाह विधुत की चपेट में आ गया और बुरी तरीके से उसमें झुलस गया जिससे वह नीच गिर गया जिसके बाद युवक को उपचार के लिये पहले लुकवासा अस्पताल फिर जिला अस्पताल लाया गया यहां हालत गम्भीर होने के चलते तत्काल ग्वालिय के लिये रैफर कर दिया गया जहा उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह युवक की मौत हो गई।

परिजन सहित सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे विद्युत कार्यालय बंद कराई विधुत सप्लाई -   

कोलारस नगर के मानीपुरा स्थित विधुत विभाग के कार्यालय पर मृतक युवक के परिजन सहित सैंकड़ों ग्रामीणों शुक्रवार की शाम पहुंच जहां कोलारस नगर की विधुत सप्लाई बंद करा दी साथ ही विधुत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये कहा कि उक्त घटना में दोषी पर नहीं होने दे रहे है कार्यवाही। 

2-3 घण्टे बंद रही कोलारस नगर की विधुत सप्लाई -

उक्त घटना के बाद कोलारस विधुत विभाग के कार्यालय पर हुये हंगामें में परिजनों ने विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखी अपनी मांग, विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त घटना में दोषियों पर उचित कार्यवाही कराने सहित मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद करने के दिये आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। 

इस मौके पर विधुत विभाग के जिला अधिकारी, कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव, लुकवासा पुलिस चौकी प्रभारी रामराजा तिवारी सहित अनेक ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म