किसानों की नहीं किसी को शुद्ध इन दिनों झेल रहे हैं बिजली कटौती की मार, आक्रोशित किसानों ने किया चक्का जाम - Kolaras


कोलारस - एक और सत्ताधारी दल भाजपा अपने विकास कार्यों को बनाने में जुटा हुआ है दूसरी ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस बदलाव के नाम पर जनता के बीच पहुंचकर अपनी सरकार अपने प्रत्याशी के लिए बहुमत जुटाना में जुटी हुई है इन दोनों ही दलों को किसान की बिल्कुल भी चिंता नहीं है किसान इन दोनों बिजली कटौती की मार जय रहा है एक और किसान को बौनी के लिए खेतों को सीचना है तथा दूसरी ओर जो बीज खेत में डाल दिया है उसमे पानी देना है बरना फसल नहीं होगी ।

बता दें कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में इस समय किसान बिजली कटौती से काफी परेशान चल रहे हैं आए दिन किसान सड़कों पर उतर कर विधुत विभाग के खिलाफ, विरुद्ध  ज्ञापन से लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं विगत 20 दिनों में कोलारस के विधुत विभाग के ऑफिस, बिजली विभाग का ऑफिस नहीं विवादों का घर नजर आ रहा है इसी क्रम में आज  कोलारस विधानसभा क्षेत्र के  पीरोठ, गुहासा, तरावली सहित आधा दर्जन से भी अधिक गांव के दो सैकड़ा से भी अधिक किसानों ने पीरोठ बस स्टैंड पर सिंध जलावर्धन योजना के पाइप बीच रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया है यह चक्का जाम किसानों द्वारा बिजली कटौती से परेशान होकर किया गया है बता दें कि लगभग आधे घण्टे से भी अधिक समय तक जाम लगा रहा है दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी बता दें कि यह मार्ग कोलारस विधानसभा से भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियो के ग्रह गांव के नजदीक रहने वाले किसानों ने बिजली समस्या से परेशान होकर आज चक्का जाम कर दिया था जिसे माफी मसकक्त के बाद किसानों की समस्या को हल करने तथा आश्वासन देने के बाद हटाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म