मध्यप्रदेश में रविवार को गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश, पांच जिलों के लिए चेतावनी जारी - MP News



मध्यप्रदेश के मौसम में अरब सागर के ऊपर एक सिस्टम बनने के चलते रविवार से बदलाव देखने को मिलेगा जिसके अगले दो दिनों तक बने रहने का अनुमान है शनिवार रात से ही आसमान में बादलों का घेरा बन सकता है इस परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर साउथ एमपी में नजर आएगा आगे इसके ईस्ट एमपी तक पहुंचने की संभावना है मौसम में हो रहे इस बदलाव से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना रहेगी इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी आशंका जताई गई है इसमें इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभाग के क्षेत्र शामिल हैं इसका ज्यादा असर गुजरात के सटे इलाकों पर भी रहेगा। 

इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज चमक और आंधी की संभावना रहेगी। वहीं इंदौर संभाग के जिलों में और बैतूल व हरदा जिले में भी कहीं-कहीं बारिश दर्ज की जा सकती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म