मतगणना परिचय पत्र तैयार किए जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त - Shivpuri



शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना परिचय पत्र तैयार किए जाने हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक राजेन्द्र जाटव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है श्री जाटव उक्त कार्य को अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी के पर्यवेक्षण में संपादित करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार म.प्र. विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए शिवपुरी जिले की विधानसभा क्षेत्र 23-करैरा, 24-पोहरी, 25-शिवपुरी, 26-पिछोर एवं 27-कोलारस की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से की जाएगी जिसके तहत मतगणना के लिए शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, मतगणना सुपरवाईजर, गणना सहायक, पुलिस व निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके द्वारा नियुक्त किये जाने वाले गणना अभिकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों के मतगणना परिचय पत्र तैयार किए जाने हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक राजेन्द्र जाटव (मोबाईल नं. 9584099082) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म