16 जनवरी मंगलवार– को सभी मंदिरों में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करना है। 17 जनवरी बुधवार– महाआरती 18- जनवरी गुरुवार– भजन सत्संग 19 जनवरी शुक्रवार– शक्ति उपासना (दुर्गा चालीसा आदि) के कार्यक्रम करना है। 20 जनवरी शनिवार– सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ। 21 जनवरी रविवार– प्रभात फेरी। 22 जनवरी सोमवार– सभी मंदिरों में LCD/प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाकर सीधा प्रसारण देखना है और तदनुसार अपने-अपने स्थान पर धार्मिक अनुष्ठान करना है तत्पश्चात हवन, आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करना है इस दिन अपने घरों को सजाना है और सायंकाल 11 घी के दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम की सपरिवार स्तुति-आरती करना है।
Tags
Shivpuri