मोदी जी का संकल्प है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है: सांसद डॉ.के.पी.यादव - Guna


गुना के बेहटाघाट में सांसद यादव 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में हुए सम्मिलित

शिवपुरी - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत आज गुना विधानसभा के ग्राम बेहटाघाट में सांसद डॉ.के.पी.यादव अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा योजनाओं से संबंधित लगाए हुए स्टालों का निरीक्षण कर योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, आज भारत विश्व के उन देशों की सूची में आकर खड़ा हो गया है जो एक महाशक्ति के रूप में जाने जाते हैं, उपलब्ध संसाधनों के सहयोग से देश के प्रत्येक हितग्राही तक मूलभूत सुविधाओं को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहुंचाया है, आज देश का नागरिक खुशहाली का जीवन यापन कर रहा है। देश में लोगों का सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री संतोष धाकड़, मुकेश जाटव, जिला मंत्री आनंद रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जाकिर बाबरी, सांसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा, तीर्थनारायण शर्मा, अरुण अग्रवाल एव रविंद्र भट्ट, धर्मेंद्र यादव, एसडीएम दिनेश सबले एवं सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, कार्यकर्ता व देवतुल्य जनता-जनार्दन की भी गरिमामयी उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म