9 मिनट का संक्षेप कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री यादव सहित दो उप-मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को ली शपथ, मंत्री मण्डल विस्तार बाद में - Shivpuri

  


हरीश भार्गव, रोहित वैष्‍णव शिवपुरी - मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव सहित दो उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला  एवं जगदीश देवड़ा द्वारा बुधवार की दोपहर करीब 11ः35 मिनिट पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली मुख्यमंत्री सहित उप-मुख्यमंत्रियों के शपथ गृहण कार्यक्रम प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल द्वारा मुख्यमंत्री सहित दोनों उप-मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रियों के साथ-साथ  गृहमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, विधायक नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित विधायकों की मौजूदगी में हजारों लोगो शामिल हुये । 

मंत्री मण्डल विस्तार एवं उसमें शामिल होनें वाले विधायकों के नाम अभी तक तय नहीं है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद केन्द्र के नेता छत्तीसगढ़ रवाना हुये मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में मंत्री मण्डल विस्तार कुछ दिन बाद हो सकता है आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र, जातिगत समीकरणों के साथ-साथ प्रत्येक लोक सभा क्षेत्र से एक मंत्री बनाने का फार्मूला भाजपा ला सकती है और मंत्री मण्डल विस्तार की सूची भी मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्रियों की तरह केन्द्र से आ सकती है मुख्यमंत्री सहित उप-मुख्यमंत्रियों की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम ठीक 11ः30 पर प्रारम्भ हुआ और 11ः39 पर राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ इसके बाद प्रधानमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिये रवाना हो गयें।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म