गेल इण्डिया लिमिटेड और यूनिसेड संस्था की सांसद के प्रयासों से बच्चों के लिए अनूठी पहल - Ashok Nagar



अशोक नगर - नई शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत शिक्षा को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर बच्चों के लिए कई शैक्षणिक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं जिसके अन्तर्गत ही गेल इण्डिया लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यूनिसेड और आई०आई०टी० कानपुर के सौजन्य से मध्य प्रदेश राज्य के जनपद अशोक नगर के 40 प्राथमिक विद्यालय और 15 आंगनबाड़ी केंद्रों  में गेल के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यूनिसेड संस्था द्वारा विकसित इनोवेटिव स्कूल बैग विथ एजुकेशनल डेस्क का वितरण किया जाना है जिसका प्रारंभ यूनिसेड टीम के हिमांशु पाण्डेय द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय परसौल वि.खंड ईशागढ़ से किया गया है अभी पूर्व में ही शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशोक नगर में  मुख्य अतिथि सांसद डॉ के.पी.यादव के कर कमलों द्वारा 200 स्कूल बैग विथ एजुकेशनल डेस्क और 100 सौर्य ऊर्जा चलित स्मार्ट कक्ष का  उद्घाटन किया गया था माननीय सांसद जी ने कहा कि गेल इण्डिया लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर ध्यान दिया और इस तरह का स्कूल बैग विकसित किया जो कि ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह बैग बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा यूनीसेड संस्था भारत के लगभग 11 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। यूनीसेड संस्था के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की योजना के तहत सोलर स्मार्ट क्लास , अटल टिंकरिंग लैब, आई सी टी लैब आदि संचालन सफलता पूर्ण तरीके से किया जा रहा है।

   यूनीसेड संस्था द्वारा विकसित यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है जो कि बच्चों की रीढ़, मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा, बच्चों की रीढ़ की हड्डी और आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा  बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उनके अभिभावक बहुत खुश हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म