बालको के विकास में माता का सर्वांगीण योगदान :- डॉ अनुराधा केपी यादव - Ashok Nagar



मां-बेटी-सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

अशोकनगर - सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती पुरम पठार अशोकनगर में मां बेटी सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्यालय में किया गया आज कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौड़ एवं मुख्य वक्ता श्रीमती डॉ अनुराधा यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रारंभ किया।

अतिथि परिचय प्राचार्य श्री महेश जी त्यागी ने कराया एवं वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय के व्यवस्थापक ओमप्रकाश शर्मा ने रखा विद्यालय के इस कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष राजेंद्र रजक समिति के सदस्य, श्रीमती रश्मि रघुवंशी,राम मूर्ति शर्मा,कैलाश शर्मा,महेंद्र शर्मा,प्रियाकांत माथुर एवं बीआरसीसी  विनोद सिहारे उपस्थित थे।

 कार्यक्रम में मां बेटी सम्मेलन में माता और बहनों से प्रश्न उत्तर किए गए जिन में सबसे ज्यादा प्रश्नों का उत्तर सही था उन सभी माता को मंच से सम्मानित किया गया कक्षा दसवीं और बारहवीं में प्रावीण्य सूची में प्रथम आए भैया बहनों को सम्मानित किया गया अखिल भारतीय पत्र लेखन मैं प्रथम आये आचार्य कमल राजपूत को सम्मानित किया गया अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कार्यक्रम बहुत सराहनीय रहा पूरा कार्यक्रम माताओं बहनों को समर्पित था जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अनुराधा यादव  (सामाजिक कार्यकर्ता) रहीं, इन्होंने बालकों के सर्वांगीण विकास में मां की क्या भूमिका हो सकती है इस विषय पर उद्बोधन रखा तथा मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौड़ जो वन जिला अधिकारी हैं उन्होंने बालिकाओं के विकास में परिवार की भूमिका पर उद्बोधन दिया अंत में आभार के साथ में कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में हजारों माताएं बहने और विद्यालय के भैया बहन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बहनों के द्वारा किया गया और मुख्य अतिथियों का स्वागत भी विद्यालय की बहनों के द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म