चुनाव खत्म विजली खत्म, जनता लोकसभा के चुनावों में भाजपा को लगा सकती है करंट - Kolaras



कोलारस - विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विधुत की सप्लाई शहरों से लेकर गांवों में बुरी तरह लाबारिश हालत में जा पहुंची है विधुत की जहां तहसील मुख्यालयों पर 6 से 10 घण्टे की कटौती हो रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 15 घण्टे की विधुत कटौती की जा रही है अभी वारिश में करीब 6 माह का समय शेष है जबकि लोकसभा के चुनावों में अनुमानित 04 माह का समय बचा है यदि विधानसभा चुनावों की तरह विधुत की सप्लाई सुचारू नहीं की गई तो आने वाले लोक सभा के चुनावों में जनता भाजपा के उम्मीदवार को 440 बोल्ट का तगड़ा झटका लगा सकती है और मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा-कांग्रेस बराबर पर जनता ला सकती है क्योंकि विधुत कटौती ही नहीं बल्कि अमानक बीज, कीटनाशक दवा से लेकर खाद से किसान पीड़ित है उसके ऊपर से लाईट की कटौती का करंट जब किसान को बर्वाद फसल के रूप में लगेगा तो किसानों से लेकर आम लोग इसका बदला सत्ताधारी भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों से आगामी लोकसभा के चुनावों में ले सकते है। 


एक ओर सर्दी तो दूसरी ओर विजली विभाग की मनमानी के चलते कोलारस क्षेत्र की जनता परेशान बता दे कि जब से विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुये है उसके बाद से लेकर आज तक कोलारस की जनता को भाजपा सरकार का लड्डू खाया नहीं जा रहा है क्योंकि जब तक विधानसभा के चुनाव सम्पन्न नहीं हुये थे तब तक को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता की हर समस्या का निराकरण तथा हर तरह के बादे करते नजर आ रहे थे लेकिन जब से कोलारस क्षेत्र की जनता ने विधानसभा में अपने क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार को चुनकर भेजा है जब से लेकर कोलारस की विधुत विभाग की मन मानी चालू है तथा बिना सूचना, बिना कारण विजली गुल कर देना इसी के साथ प्रतिदिन सुबह 06 से लेकर 11 तक कोलारस नगर की विधुत बंद की प्रक्रिया भी लगातार जारी है लेकिन कोलारस की जनता ने जिन प्रतिनिधियों पर अपना भरोसा जताया है तथा जिन प्रतिनिधियों द्वारा जनता से बड़ी बड़ी  बाते की बोट मांगे जाते है आज उन जनप्रतिनिधियों में से किसी भी प्रतिनिधियों को जनता के हित के लिये विधुत विभाग एक सबाल तक नहीं पूछा जा रहा है कोलारस क्षेत्र की जनता में विधुत विभाग की मन मानी तथा बिना सूचना तथा बिना कारण के प्रतिदिन कोलारस नगर की विधुत कटौती से परेशान लोगो में भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश दिखाई दे रहा है।

पूछ रही है कोलारस की जनता भाजपा सरकार से 

कोलारस क्षेत्र की जनता ने नगर से लेकर जनपद, ग्रामीण क्षेत्र, जिला पंचायत, विधायक तक भाजपा सरकार को मजबूत करने के लिये भाजपा सरकार का साथ दिया और नगर से लेकर जिला पंचायत, विधायक सांसद तक भाजपा के बनाने के लिये अपना अमूल्य बोट दिया है लेकिन कोलारस क्षेत्र की जनता का फिर भी यह दूरभार्ग्य है कि कोलारस क्षेत्र की मूल भूत सुविधाओं आज तक बंचित है इसी के साथ कोलारस क्षेत्र के किसानों भाई अमानक बीज, खाद से लेकर विधुत की 12-15 घण्टे की कटौती का बचा हुआ करंट भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में लगा सकते है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म