कोलारस - कोलारस नगर में धर्मशाला मांग पर मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले अनिल कुशवाह पर अज्ञात लोगो ने दवाई के भुगतान को लेकर हुई कहा सुनी के बाद मारपीट कर दी विवाद की जानकारी लगने पर जब उनकी पत्नि पति के बचाव के लिये आई तो अज्ञात आरोपियों ने पत्नि पर भी हमला बोल दिया मामला बुधवार का बताया गया है घटना के बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने आरोपियों को नहीं पहचाना तथा मामले की सूचना कोलारस पुलिस को दी घटना के बाद कोलारस क्षेत्र के समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों ने पुलिस से आरोपियों की पहचान कर कडी कार्यवाही करने के साथ गिरफ्तारी करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार - कोलारस नगर के एप्रोच रोड़ पर स्थित चिंतामणि फैक्ट्री के सामने संचालित अनिल कुशवाहा की मेडिकल पर अज्ञात लोगों ने बोला हमला, हमले में अनिल कुशवाहा हुए घायल तथा बीच बचाव में उनकी पत्नी भी घायल हुई है बताया जा रहा है कि मेडिकल संचालक द्वारा आरोपियों को अज्ञात बताया गया है खबर लिखे जाने तक आरोपी अज्ञात बताये गये है।