चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस ने जीतू पटवारी को यूं ही नहीं बनाया PCC चीफ, इन बड़ी वजहों से राहुल ने जताया भरोसा - MP News

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने पार्टी में बड़ी सर्जरी की है करीब 43 सालों से मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो बड़े चेहरे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को दरकिनार करते हुए पार्टी ने युवा नेता जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने हार को गंभीरता से लिया है और पार्टी ने पीढ़ी परिवर्तन की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं लेकिन विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी जीतू पटवारी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी क्यों दी गई, इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं।

जीतू पटवारी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमान संभालेंगे जिस पर राजनीतिक जानकार मानते हैं कि जीतू में हर वह खासियत हैं जो उन्हें राजनीति में आगे ले जाएगी जीतू पटवारी के पास राजनीति के लिए लंबा समय हैं जबकि उनकी तेजतर्रार छवि कितने भी मजबूत सत्ता पक्ष को घेरने में काम आ सकती हैं, ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर भविष्य के संकेत दे दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म