संकल्प यात्रा के माध्यम से अंतिम छोर के हितग्राही तक पहुंचे लाभ - विधायक देवेंद्र जैन - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर ग्राम पंचायत विलोकला में आयोजित किया गया। शिविर में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, हरवीर रघुवंशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अवदेश सिंह जिला पंचायत सदस्य, प्रदीप शर्मा पार्षद, अमर सिंह परिहार सरपंच विलोकला एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ के साथ शिविर का शुभारंभ कराया। सीईओ शिवपुरी गिर्राज शर्मा भी मौजूद रहे।

 हितग्राहियों और नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शहर और ग्राम के प्रत्येक पात्र हितग्राही जो शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हैं उस गरीब व्यक्ति तक शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। हमारा देश शक्तिशाली बने, आगे बढ़े, इसके लिए प्रत्येक गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति तक सुविधाओं को पहुंचाना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। इसलिए जनप्रतिनिधि भी अपने आसपास रहने वाले शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें और उन्हें शिविरों तक पहुंचाएं ताकि उन्हें लाभान्वित किया जा सके।  विलोकला यात्रा में स्कूली बच्चो ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का सन्देश दिखाया गया एवं कलेंडर, टीशर्ट, केप का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म