पूर्व मंत्री के पुत्र सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया से की यादव को मंत्री बनाने की मांग, मुख्यमंत्री का नाम रविवार को तय - Shivpuri



शिवपुरी - मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों में भाजपा को सरकार बनाने के लिये जनता ने बहुमत दिया है किन्तु आने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये जातिगत समीकरण साधने से लेकर उप-मुख्यमंत्री एवं भविष्य में बनने वाले प्रदेश अध्यक्षों के नामों को लेकर भाजपा आला कमान मंथन में जुटा हुआ है जिसके चलते मतगणना को 06 दिन बीत जाने के बाद भी मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम अभी तक तय नहीं हो पाये है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीड़िया से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला पर्वेक्षकों द्वारा विधायकों की राय एवं आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री सहित उप-मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा आला कमान रविवार तक अपनी मोहर लगा सकता है जहां तक राजनैतिक लोगो द्वारा जो राय निकलकर सामने आ रही है उस हिसाव से मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री एवं सर्वण एवं एससी-एसटी कोटे से उप-मुख्यमंत्री बनाये जा सकते है जबकि राजस्थान में महिला एवं सर्वण कोटे से मुख्यमंत्री बनने की संभावना है तथा छत्तिसगढ़ से आदिवासी चेहरे को भाजपा मुख्यमंत्री के रूप में उतार सकती है। 


मुख्यमंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री के नामों पर मध्यप्रदेश में भाजपा आला कमान मंथन में जुटा हुआ है इसी बीच जिले में सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने वाले कोलारस विधायक महेन्द्र यादव के समर्थन में पूर्व मंत्री स्व.श्री पूरन सिंह बेड़िया के पुत्र सहित करीब एक सैकड़ा से अधिक भाजपा कार्यकर्ता केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के दावेदार माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष सोमवार से गुरूवार तक कोलारस क्षेत्र के सैंकड़ों भाजपाई महेन्द्र यादव को मध्यप्रदेश में बनने वाली सरकार के गठन में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक महेन्द्र यादव को मंत्री बनाने की मांग कर चुके है जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य समाजिक संगठन के पदाधिकारी भी केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को पत्र देकर सिंधिया निष्ठ महेन्द्र यादव को मंत्री बनाने के लिये लगातार पत्र दे रहे है मध्यप्रदेश में सरकार गठन के साथ बनने वाले मंत्री मण्डल में क्या सिंधिया कोटे से महेन्द्र यादव कैबिनेट या राज्य मंत्री हो सकते है इसको लेकर चर्चाऐं जोरो पर है।  

 




Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म