शिवपुरी - मध्यप्रदेश सहित राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नामों को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है मतगणना को हुये 04 दिन बीत चुके है किन्तु मुख्यमंत्री का नाम अभी तक केन्द्रीय नेतृत्व तय नहीं कर पाया है जबकि लोक सभा सदस्य एवं केन्द्रीय मंत्री जो विधानसभा का चुनाव जीते थे उनके द्वारा बुधवार को इस्तीफा दे दिया गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री से लेकर उप-मुख्यमंत्री के कई दावेदारों के नाम सामने आने लगे है जल्द ही मुख्यमंत्री के नामों का एलान को सकता है और सोमवार से पहले मध्यप्रदेश सहित तीनों निर्वाचित राज्यों के मुख्यमंत्री मंत्री मण्डल के साथ शपथ ले सकते है।
मध्यप्रदेश में अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है बुधवार को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रहलाद पटेल केन्द्रीय मंत्री के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश की राजनिति में मुख्यमंत्री पद के लिये तीन प्रबल दावेदार दिखाई देने लगे है देखना है केन्द्रीय नेतृत्व शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल के नामों पर मोहर लगाते है अथवा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव में से किसी को मुख्यमंत्री अथवा उपमुख्यमंत्री बनाया जाता है भाजपा नेतृत्व आगामी लोक सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये अगड़े, पिछड़े एवं हरिजन तीनों ही समाजों को साधाने का प्रयास करेगा जिसके चलते मध्यप्रदेश सहित राजस्थान में यूपी की तरह दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाने का फार्मूला लागू हो सकता है जिसको लेकर भाजपा नेतृत्व में बैठकों का लगातार दौर जारी है देखना है इन 06 प्रवल दावेदारों में से किसी को मौका मिलता है अथवा मोदी किसी नये चेहरे को उतारते है।