महेन्द्र यादव ने जीत के मामले में अपने ही पिता का तोड़ा रिकॉर्ड, कैलाश कुशवाह ने मंत्री राठखेड़ा को दी करारी शिकस्त, शिवपुरी से देवेन्द्र जैन, पिछोर से प्रीतम, करैरा से रमेश खटीक ने मारी बाजी - Shivpuri




हरीश भार्गव, रोहित वैष्‍णव शिवपुरी - रविवार को सुबह 08 बजे से लेकर देर शाम तक मतों की गणना एवं प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम मतगणना स्थल पर जारी रहा मतगणना स्थल पर हमारे संवाददाता मौजूद रहे उनके द्वारा सुबह से लेकर देर शाम तक जीत हार के आंकड़े हमें उपलब्ध कराये जिसके चलते हम कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ताजा आंकड़े आपके सामने रख सके कोलारस विधानसभा क्षेत्र से विधायक महेन्द्र यादव जिले में सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने के साथ-साथ अपने ही पिता स्व. दादा रामसिंह यादव का करीब 25 हजार से जीत के आंकड़े को दो गुने अंतर से तोड़ने में सफल रहे।

रविवार को हुई मतों की गणना में कोलारस विधायक महेन्द्र यादव 50875 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव से जीतने में सफलता हासिल की महेन्द्र यादव की जीत ने उनके ही स्व. पिता दादा रामसिंह यादव द्वारा बनाऐं गये करीब 25 हजार मतों के जीत के आंकड़े को तोड़ने में सफलता हासिल की कोलारस के इतिहास में इतने मतों से जीत हासिल करने वाले महेन्द्र यादव पहले विधायक बने है देखना है कि उनकी बड़ी जीत का ईनाम उनके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उन्हें मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में दिलवाते है यह देखने वाली बात होगी इसके लिये हमें मंत्री मण्डल के शपथ ग्रहण तक इंतजार करना होगा।




देवेन्द्र जैन विधायक - शिवपुरी  ने कांग्रेस के अपाराजेय योद्धा पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह को बड़े अंतराल से शिवपुरी विधानसभा से 43030 मतों से करारी शिकस्त दी देवेन्द्र जैन इससे पूर्व शिवपुरी एवं कोलारस से विधायक रह चुके है तथा देवेन्द्र जैन की जन्म भूमि से लेकर ससुराल कोलारस में है कर्मभूमि तथा वर्तमान में निवास शिवपुरी करते है उनके विधायक बनने से शिवपुरी एवं कोलारस के लोगो में खुशी की लहर व्याप्त है। 



प्रीतम सिंह विधायक पिछोर - यह पिछोर से लगातार दो बार चुनाव हार चुके है इस बार केपी सिंह के शिवपुरी से चुनाव लड़ने तथा सामने उनके ही समाज के प्रत्याशी के साथ लाड़ली बहना के रूप में मिले लाभ के चलते वह पिछोर विधानसभा से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी   कांग्रेस के अरविन्द सिंह लोधी से 21882 मतों से चुनाव जीतकर पिछोर विधानसभा से विधायक बनने में सफलता प्राप्त की है उमा भारती से रिस्तेदारी का लाभ उन्हें मंत्री के रूप में मिलता है यह देखने वाली बात होगी साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा आप पिछोर से भाजपा का विधायक बनाओं में पिछोर को जिला बनाउगा उसे कामयाव बनाने में प्रीतम लोधी कामयाव हो पाते है इसका भी आने वाले समय में पता चलेगा।



रमेश खटीक विधायक करैरा - खटीक करैरा से पूर्व में भी विधायक रह चुके है रमेश खटीक ने वर्तमान विधायक प्रागीलाल जाटव को चुनाव में शिकस्त दी है रमेश खटीक की जीत का बड़ा कारण अगड़े समाज के साथ लाड़ली बहना का बोट मिलने के कारण रमेश खटीक अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव से 3103 मतों से जीतने में कामयाव हुये है आंकड़ों में प्रागीलाल जाटव अपने समाज के बोटो के सहारे आगे दिख रहे थे किन्तु चुनाव जीतने में रमेश खटीक दूसरी बार करैरा विधानसभा से सफलता प्राप्त करने में कामयाव हुये।



कैलाश कुशवाह विधायक पोहरी - कैलाश कुशवाह पूर्व में चुनाव लड़ चुके है मामूली अंतर से कैलाश कुशवाह पूर्व में चुनाव हारे थे इस बार के विधानसभा चुनावों में उनकी जीत का बड़ा कारण भाजपा से मंत्री सुरेश धाकड़ तथा बसपा से प्रदुम धाकड़ का चुनाव मैदान में उतरना तथा कुशवाह समाज के साथ-साथ ब्राह्राण एवं अगड़े समाजों के समर्थन से कैलाश कुशवाह पोहरी विधानसभा से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 49481 मतों से चुनाव जीतने में सफलता प्राप्त की है जिले में कोलारस विधानसभा की सर्वाधिक मतों से जीत के साथ - साथ शिवपुरी से केपी सिंह के अलावा सुरेश धाकड़ मंत्री के चुनाव हारने को राजनैतिक लोग सबसे बड़ा उदाहरण जिले के इतिहास में बता रहे है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म