जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में बदरवास के तीन छात्र रहे अव्वल - Badarwas


बदरवास - जिला शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा घोषित मेरिट सूची में बदरवास विकासखंड के तीन छात्रो द्वारा जिला स्तर पर अधिकतम अंक पाकर पर प्रथम रैंक हासिल कर विकासखंड का नाम जिला पटल पर रोशन किया।

बीआरसी तोमर द्वारा अवगत कराया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिला स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता जिला शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में गत दोनों आयोजित की गई।जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में विकासखंड बदरवास द्वारा शत प्रतिशत उपस्थिति का लक्ष्य हासिल कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। बदरवास विकासखंड से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 8 में अध्यनरत 470 बच्चों ने अपनी सहभागिता की।
प्रतियोगिता में मोहित लोधी पुत्र हरिसिंह लोधी शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुहासा कक्षा 5 अंग्रेजी में 141 अंक जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिंस दागी पुत्र राधे श्याम डांगी शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालपुर कक्षा 4 अंग्रेजी में 138 अंक प्राप्त किया एवं रितिका लोधी शासकीय प्राथमिक विद्यालय मेघोना डांग कक्षा 5 गणित विषय में 138 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जिले के पटल पर बदरवास विकासखंड का नाम रोशन किया। यह बदरवास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इन सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहयोग समस्त विकासखंड बी.ए.सी. एवं जन शिक्षक तथा शिक्षक साथियों का रहा। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजीव पाठक बीएसई.ए.सी
भी उपस्थित रहे।

प्रथम चरण में आयोजित विकासखंड स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में विकासखंड बदरवास के सर्वाधिक बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे एवं द्वितीय चरण में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शत प्रतिशत उपस्थिति का लक्ष्य हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीनों छात्र संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीआरसी तोमर द्वारा समस्त संस्था प्रभारी, जन शिक्षक, बीएससी को इस शानदार एवं सफल आयोजन में सर्वाधिक उपस्थिति तथा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मेरिट में तीन बच्चों के चयन होने पर शुभकामनाएं और बधाई दी एवं सभी से यह उम्मीद जाहिर की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन इसी तरह पूर्ण ईमानदारी से करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म