कोलारस, रन्नौद सहित जिले के 04 नायब तहसीलदारों की कलेक्टर ने की अदला-बदली - Kolaras



कोलारस - शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने प्रशासकीय कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कार्यरत 4 नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना कर कार्य करने के आदेश 26 जनवरी को जारी किये गये जिसमें शिवपुरी जिले के 04 नायब तहसीलदारों की अदला-बदली की गई जिसमें कोलारस के लुकवासा सर्किल में पदस्थ लज्जाराम को रन्नौद नायब तहसीलदार के रूप में भेजा गया है उनके स्थान पर लुकवासा सर्किल के नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव को बनाया गया है जोकि वर्तमान में रन्नौद नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ थें  कोलारस में तहसीलदार के रूप में श्याम बाबू श्रीवास्तव कुछ ही दिन पूर्व कोलारस तहसीलदार के रूप में पदस्थ हुये है जबकि खरई नई उप-तहसील के नायब तहसीलदार वर्तमान में सचिन भार्गव कार्यरत है लुकवासा सर्किल के रूप में शैलेन्द्र भार्गव को जिलाधीश के आदेश से पदस्थ करने का आदेश 26 जनवरी को जारी किया गया था काफी लम्बे समय के बाद कोलारस तहसील को तहसीलदार सहित दो नायब तहसीलदार के रूप में कुल 03 अधिकारियों की पदस्थापना हुई है जिससे कोलारस तहसील क्षेत्र के लोगो को प्रशासनिक कार्य दृष्टि से कार्य करने में सुविधा होगी लुकवासा सर्किल के नायब तहसीलदार वर्तमान में कोलारस तहसील में ही बैंठेंगें जबकि खरई उप-तहसील के भवन का निर्माण खरई में हो चुका है जहां जल्द से जल्द आरआई एवं नायब तहसीलदार के साथ-साथ नये उप-तहसील कार्यालय की सुविधाऐं भी खरई क्षेत्र के लोगो के लोकसभा चुनाव से पूर्व मिलने की उम्मीद है। 

नायब तहसीलदारों की हुई नवीन पदस्थापना - जारी आदेश के तहत नायब तहसीलदार संतोष धाकड़ की तहसील नरवर में नवीन पदस्थापना की गई है नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव का तहसील रन्नौद से तहसील कोलारस, नायब तहसीलदार आशीष जैन को तहसील नरवर से अब तहसील बैराड़, प्रभारी नायब तहसीलदार लज्जाराम राजौरिया को तहसील रन्नौद में नवीन पदस्थापना दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म