मध्यप्रदेश से 10 हजार लोग पहुचेंगे अयोध्या, VHP ने राम मंदिर के दर्शन के लिए बनाई ये योजना - MP News

भोपाल - अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से हजारों अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है पीएम मोदी के द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने देशभर से एक लाख लोगों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने का कार्यक्रम तैयार किया है इसके लिए विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से करीब 10 हजार लोग अयोध्या जाएंगे इनमें मंदिर आंदोलन में बलिदान देने वालों के परिजन, कारसेवक, विहिप कार्यकर्ता और निधि समर्पण अभियान के प्रमुख भूमिका निभाने वाले शामिल होंगे कार सेवकों को विशेष ट्रेन से ले जाने का इंतजाम भी किया जा रहा है।

वीएचपी से जुड़े लोगों ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए संघ परिवार ने मध्य प्रदेश सहित देश के सभी 45 प्रांतों में एक जनवरी 2024 से मकर संक्रांति तक हल्दी से रंगे अक्षत से घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जाएगा अयोध्या जाने वाले दल में महिलाएं भी शामिल रहेगी मध्य भारत के सभी दर्शनार्थियों के लिए राम जन्मभूमि न्यास की आरे से 17 फरवरी का दिन तय किया गया है जबकि मालवा प्रांत का जत्था 5 फरवरी और महाकौशल के जिलों से दर्शनार्थियों का दल 16 फरवरी को अयोध्या पहुंचेगा।

एमपी के इन जिलों से बनी अयोध्या जाने वालों की सूची

विहिप ने देशव्यापी अभियान के लिए रेल मंत्रालय के समक्ष विशेष ट्रेनें चलाने का आग्रह किया है वीएचपी के अलावा आरएसएस के अन्य अनुषांगिक संगठनों को भी इस अभियान में लगाया गया है मध्यप्रदेश के तीनों प्रांत मध्य भारत, महाकौशल और मालवा प्रांत के सभी जिलों से ढाई-ढाई हजार लोगों की सूची तैयार की गई है इनके अलावा संघ परिवार और विहिप से जुड़े ढ़ाई तीन हजार अतिरिक्त कार्यकर्ता भी जाएंगे हर जिले से कार सेवकों को सहित मंदिर आंदोलन के बलिदानी परिवारों की सूची भी तैयार की गई है मंदिर निर्माण के निधि समर्पण अभियान में भाग लेने वालों को भी शामिल किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म