कोलारस पुलिस द्वारा गैवंश बध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कुल 15 गाये के बछडो को कराया मुक्त व घटना में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर दो आरोपोयो को किया गिरफ्तार - Kolaras

कोलारस - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा रात्रि कस्वा गस्त करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे जिस तार्रतम्य में एस.डी.ओ.पी कोलारस के मार्गदर्शन में आज दिनांक:- 6.1.24 को समय करीब 02.00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पडोरा तरफ से इंदौर जाने वाले रोड पर एक ट्रक क्रमांक एम.पी 09 जी.एफ. 6399 पूरनखेडी तरफ जा रहा है जिसमें ऊपर त्रपाल बधी हुई हैं और नीचे क्रूरता पूर्वक गाय के बछडे भरे हुये हैं उक्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स के उक्त ट्रक को रोककर चैक किया तो ट्रक क्रमांक एम.पी 09 जी.एफ. 6399 के ऊपर से त्रपाल को हटवाकर देखा तो उक्त वाहन में क्रूरता पूर्वक रस्सी से बंधे एवं कुछ नीचे आडे पडे गाय के बछडें भरे होना पाये गये वाद उक्त ट्रक में चढकर बछडों की गिनती की गई तो ट्रक में कुल 15 बछडे पाये गये 1. चालक व वाहन स्वामी महेश पुत्र विक्रम सिह सौलंकी उम्र 38 साल नि. गुरुद्वारे के पीछे निरंजनपुर थाना लसुडिया जिला इंदौर का होना बताया 2. शिवकुमार पुत्र नाथूलाल मीणा उम्र 55 साल नि. गुरुद्वारे के पीछे निरंजनपुर थाना लसुडिया जिला इंदौर का होना बताया उक्त दोनो आरोपियो के कब्जे से 15 गाये के बछडे इंदौर तरफ बूचढखाने में ले जाते समय मुक्त कराकर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है।

सहरायनीय कार्यवाही :- निरी. जितेन्द्र सिह माबई मय सउनि० भिलाला प्र. आर. 119 भूपेन्द्र सिह प्र. आर.475 नरेश दुबे,प्र.आर.776 नीतूसिह आर. 88 पुष्पेन्द्र सिह आर.291 राहुल परिहार, आर.1030 देशराजसिह आर.237 नाहर सिह मय एनआरएस इमरान खान की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म