कोलारस पुलिस द्वारा सकुशल लाये गये कर्नाटक से 60 मजदूर - Kolaras

कोलारस -  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह को मजदूरों के परिवारजन द्वारा दिनांक 13.01.024 को लिखित आवेदन दिया गया जिसमें बताया गया कि हमारे परिवार एवं आसपास के क्षेत्र के परिवार के लोग मजदूरी करने तीन माह पहले कर्नाटक गये थे जिनको अनिल जाटव नाम का व्यक्ति मजदूरी के लिये ले गया था जिनसे वर्तमान में कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा गंभीरता एवं प्राथमिकता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजयकुमार यादव के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक कोलारस जितेन्द्र सिंह मावई ने टीम तैयार कर मजदूरों की तलाश हेतु कर्नाटक रवाना की । कर्नाटक के ग्राम कोरवार थाना मडवूर, ग्राम रेवग्गी थाना कानगी जिला गुलवर्गा में मोबाईल लॉकेशन के आधार पर मजदूरों की तलाश की जो अगल अगल जगहों पर मजदूरी करते मिले लापता हुये कुल 60 मजदूरों को आज दिनांक 18.01.2024 को सकुशल शिवपुरी लाया गया प्रथक से वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 

कार्यवाही में सम्मलित टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्रीमान रघुवंश सिंह द्वारा पुरुष्कृत किया जावेगा।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि. राघवेन्द्र सिंह यादव, सउनि. रामसिंह भिलाला, प्र.आर. 475 नरेश दुबे, प्र. आर. 776 नीतू सिंह, आर. 291 राहुल परिहार, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत (सउनि. अजय पाल, प्र.आर. 315 विकास चौहान, आर. आलोक व्यास सायवर सेल शिवपुरी) की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म