कोलारस के खतौरा में गायत्री महायज्ञ एवं मंदिर वार्षिकोत्सव का आयोजन - Kolaras



पूर्व विधायक स्व. रामसिंह यादव ने की थी गायत्री शक्ति पीठ की स्थापना



हरीश भार्गव, रोहित वैष्‍णव कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा में गायत्री शक्तिपीठ के मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री महायज्ञ एवं मंदिर वार्षिक महोत्सव 16 जनवरी से प्रारंभ होकर 20 जनवरी को समापन किया जाएगा।


खतौरा में गायत्री शक्तिपीठ के मंदिर की मूर्ती की स्थापना कोलारस विधानसभा के पूर्व विधायक रामसिंह यादव ने 2006 में 17 शाल पहले की थी जब से ही हर वर्ष मंदिर वार्षिक महोत्सव मनाया जाता है मंदिर की मूर्ति की स्थापना के बाद से पूर्व विधायक दादा रामसिंह यादव ने कलश यात्रा के साथ अनेक कथा वाचकों की कथाए भजन संध्या, नशामुक्ति अभियान भक्ति भाव से उक्त कार्यक्रमों का आयोजन होते चले आ रहे है इसी क्रम को आगे बड़ाते हुये तथा अपने पिता के पद चिन्हो पर चलते हुये उनके पुत्र विधायक महेद्र यादव चल रहे है इस गायत्री शक्तिपीठ यज्ञ में सांसद मंत्री एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कई संगठन पदा अधिकारी कार्यकताओ ने शिकरत की विधायक महंेद्र रामसिंह यादव कलश यात्रा में शामिल होने वाले सभी अतिथियों का अविवादन किया कलश यात्रा में डॉ. राधावल्लभ श्रीवास्तव, ओपी भार्गव, अमोल सिंह गुर्जर, शिखर धाकड, गुरुप्रीत चीमा, नवल सौलंकी, वलवीर धाकड, भोला भैया बदरवास, विपिन शर्मा रन्नौद, जगदीश जादौन, पदम् जैन, दीपक जैन, मनोज जैन, सोनू जैन, अमर भाईया सहित कोलारस के ग्राम खतौरा की लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म