सांसद डॉ.के.पी.यादव शनिवार को कोलारस एवं बदरवास में - Kolaras


कोलारस - संसदीय क्षेत्र शिवपुरी-गुना क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव 20 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी जिले के कोलारस एवं बदरवास तहसीलों में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद डॉ.के.पी.यादव 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे निज निवास से बदरवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10.30 बजे बदरवास में मां भुवनेश्वरी मंदिर पर दर्शन एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे श्रीगोपाल जी मंदिर के दर्शन, प्रातः 11.15 बजे श्रीपुरूषोत्तम धाम पर दर्शन, प्रातः 11.40 बजे टुडयाबद केलधार आश्रम में दर्शन, दोपहर 12.40 बजे लुकवासा भाटी सरकार मंदिर दर्शन, दोपहर 1.45 बजे श्रीकुंडन सरकार मंदिर कोलारस में दर्शन, सांय 4.30 बजे कोलारस बड़ा हनुमान मंदिर दर्शन एवं सुंदरकाण्ड में सम्मिलित एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। शाम 6 बजे ग्राम सिंगारई में मां कंकाली मंदिर पर दर्शन तथा शाम 6.30 बजे अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म