कोलारस - प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता सिंघिया समर्थक यशपाल रावत ने बताया कि मेरा लाल मुरम से भरा हुआ डम्पर जिसमे रॉयल्टी एवं डम्पर के पूर्ण कागज ड्राइवर के पास मौजूद थे उसके बाद भी जिला पंचायत चुनाव की खुन्नस निकालते हुए राजनैतिक विरोधियों ने शनिवार की दोपहर कोलारस पुलिस पर दबाव बनाकर मेरे डम्पर को पकड़वाया।
भाजपा नेता यशपाल रावत ने बताया कि में लाल मुरम का कार्य करू अथवा न करू किन्तु राजनैतिक दवाब में पकड़े गए वैध डम्पर की शिकायत में कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक करूंगा उक्त मामले में कानूनी सलाह के बाद न्यायालय भी जाऊंगा।
Tags
Kolaras