भगवान श्री कृष्ण की भूमि पर अवधेश को मिला इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - Shivpuri



मिल गई मंज़िल मुझे पुस्तक का विमोचन भी हुआ

शिवपुरी  -  अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला केंद्र भारत एवं अखिल भारतीय ब्रज संस्कृति केंद्र मथुरा द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली  मथुरा में आयोजित साहित्य कला सम्मेलन में शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना अवधेश की ग़ज़लों की किताब " मिल गई मंज़िल मुझे " के उर्दू एवं हिंदी संस्करण का विमोचन डॉ रामा तक्षक (नीदरलैंड), डॉ हरि पाल नई दिल्ली, डॉ नटवर नागर मथुरा, प्रॉफ. सिद्धेश्वर सिंह सहरसा बिहार, डॉ नीतू गोस्वामी आगरा द्वारा किया गया सम्मेलन में इंजी. अवधेश कुमार सक्सेना अवधेश को साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया । सम्मेलन में सम्मानित होने वाली अन्य विभूतियों में देश विदेश के ये गुणी जन भी शामिल थे श्रीमती रमा पूर्णिमा शर्मा-अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सेवी (टोक्यो,जापान), डॉ. रामा तक्षक- अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सेवी (नीदरलैंड्स-हॉलैंड), डॉ. हरि सिंह पाल-अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सेवी (न्यूयार्क-अमेरिका/दिल्ली), प्रोफ़ेसर सिध्देश्वर प्रसाद सिंह- राष्ट्रीय हिन्दी सेवी ( बिहार), श्री हीरा लाल पाण्डेय, शिक्षा व समाज सेवा (नई दिल्ली), श्री अमित कुमार दीक्षित 'रामजी'-लोकनाट्यकर्मी (लखनऊ),श्रीमती सपना बनर्जी, सङ्गीत- सुगम सङ्गीत गायिका (आजमगढ़),श्री दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव- राष्ट्रीय कवि (आजमगढ़), डॉ. ओमेन्द्र कुमार- रंगकर्मी (कानपुर), श्री धीरेंद्र शर्मा- समाज सेवी (देहरादून), डॉ. मुकेश वर्मा 'सोनी'- रंगकर्मी व लोकगायक (जयपुर), डॉ. रामेन्द्र कुमार शर्मा- कवि, (आगरा), डॉ. नटवर नागर जी- वरिष्ठ साहित्यकार (मथुरा), डॉ. नीतू गोस्वामी- कवयित्री, (मथुरा)
डॉ. शैल कुमारी गौतम-शिक्षाविद (मथुरा)
श्री अशोक कुमार, नीलेश-सङ्गीतकार (मथुरा), पत्रकार श्री श्याम ओझा- ब्यूरोचीफ,अमर उजाला (मथुरा), पत्रकार श्री राकेश कुमार शर्मा (मथुरा) सम्मेलन में विश्व क्षितिज पर हिंदी के बढ़ते कदम विषय पर अवधेश सक्सेना की कविता और व्याख्यान को उपस्थित साहित्यकारों ने अत्यंत सराहा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ दीपक गोस्वामी ने किया एवं आभार संस्था के अध्यक्ष श्री एस एस अग्रवाल ने किया त्रिदिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन नव वर्ष पर पारासोली गोवर्धन में सूरदास की कुटिया एवं भगवान श्री कृष्ण के गोपियों संग महारास स्थल एवं चंद्र सरोवर का भ्रमण साहित्यकारों ने किया । महाकवि महात्मा  सूरदास  की सूर कुटी पर आयोजित कवि गोष्ठी में उपस्थित कवियों ने रचना पाठ किया जिसमें अवधेश सक्सेना द्वारा इंग्लिश सोनेट छंद में लिखी गई आध्यात्मिक  कविता एवं नव वर्ष की शुभकामनाओं की कविता को उपस्थित साहित्यकारों ने अत्यंत सराहा इस कवि गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ नटवर नागर ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के प्रो. सिद्धेश्वर सिंह, विशिष्ट अतिथि इंजी. अवधेश सक्सेना एवं अमित दीक्षित राम जी थे, कवि गोष्ठी का सफल संचालन ब्रज साहित्य परिषद के पं गोपाल दास उपाध्याय गोप भगवताचार्य ने किया संस्था के महामंत्री आचार्य डॉ खेम चंद्र शास्त्री यदुवंशी ने सभी का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म