राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए महाअभियान, भूमि-स्वामियों के वैध वारिस फौती नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख अपडेट कराएं - Shivpuri



शिवपुरी - राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से राजस्व विभाग द्वारा महा-अभियान का आयोजन किया जा रहा है यह महा अभियान 29 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

इस महा-अभियान में 15 जनवरी से सभी पटवारियो दवारा प्रत्येक ग्राम में बी-1 बाचन का कार्य किया जा रहा है बी-1 बाचन के दौरान रिकार्ड में दर्ज ऐसे भूमि-स्वामी जिनकी मृत्यु हो चुकी है परन्तु उनके वैध वारिसान का फौती नांमान्तरण नही हुआ है उनके वारिसान इस अभियान के दौरान अपने संबंधित हल्का पटवारी से शीघ्र संपर्क स्थापित कर फौती नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में अद्यतन कराएं।

इस महा-अभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों आरसीएमएस में लम्बित प्रकरणों नामांतरण, बँटवारा, सीमाकंन, अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि का समय सीमा में निराकरण करना, नवीन राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवायसी और खसरे की समग्र,आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म