सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 11 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित - Ashok Nagar



सांसद डॉक्टर केपी यादव कराएंगे लोकसभा क्षेत्र में राम की आराधना

अशोक नगर - अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद संपूर्ण देश में हर्षोल्लास का माहौल है, देश भर में धार्मिक आयोजनों के दौर का क्रम निरंतर जारी है, इसी क्रम में सांसद डॉक्टर केपी यादव ने पहले तो अशोक नगर में लोकसभा क्षेत्र के कारसेवकों का सम्मान कार्यक्रम व उनकी शोभायात्रा आयोजित की उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के मठ-मंदिरों के दर्शन व सेवा कार्य कार्यकर्ताओं के साथ सांसद डॉक्टर के पी यादव ने संपन्न किया, इसके पश्चात आगामी 11 फरवरी से 13 फरवरी तक सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान भजन संगीत व भजन संध्या का आयोजन क्षेत्र में किया जाएगा, त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ 11 फरवरी दोपहर 12:00 बजे नगर पालिका ग्राउंड मुंगावली में किया जाएगा जहां पर प्रसिद्ध भजन गायक श्रद्धेय अजय भाई जी द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी,इसी क्रम में 11 फरवरी 2024 को शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक तुलसी पार्क अशोकनगर,12 फरवरी प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बस स्टैंड पिछोर,12 फरवरी शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक माधव चौक शिवपुरी तथा त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का समापन लक्ष्मीगंज गुना में अपराह्न 3:00 बजे से 6:00 तक आयोजित भजन संध्या में किया जावेगा इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने समस्त क्षेत्र वासियों से इस धार्मिक आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म