शहर के पोलोग्राउण्ड में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार जयकिशन शर्मा की स्मृति में प्रारंभ हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट,16 टीमें ले रही हैं भाग - Shivpuri


अपने उसूलों और सिद्धांतों की अलग पहचान रहे दिवंगत जयकिशन शर्मा : कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी



शिवपुरी - जीवन में हमेशा अपने सिंद्धातों और उसूलों के लिए अपनी एक अलग पहचान रहे दिवंगत जयकिशन शर्मा, जिन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया और पत्रकारिता वह होती है जो समाज को दिशा देता है और प्रशासन को भी राह दिखाने का कार्य करते है, यही पत्रकारिता पत्रकारों को रचनात्मकता की ओर ले जाते है, ऐसे ही दिवंगत जयकिशन शर्मा रहे है, उनकी स्मृति में यह क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होना नि:संदेह उनके पदचिह्नों पर चलने के समान प्रतीत होता है जो उनके पुत्र लालू शर्मा के द्वारा किया गया है, सभी टीमों को शुभकामनाऐं, इस टूर्नामेंट में जीत-हार को भूलते हुए खेल के अनुशासन को प्राथमिकता प्रदान करें तभी यह कार्य सार्थक होगा। उक्त विचार प्रकट किए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जो स्थानीय पोलो ग्राउंड मैदान में आयोजित दिवंगत जयकिशन शर्मा स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ करते हुए उपस्थितजनों को संबोधित कर स्व.जयकिशन शर्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम.इंदौरिया, प्रमोद भार्गव, बृजेश सिंह तोमर,अशोक अग्रवाल आदि मंचासीन रहे जिन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लालू शर्मा, किरण शर्मा के द्वारा अतिथियों की आगवानी की गई और पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया। इस शुभारंभ अवसर पर प्रतियोगिता को सफल बनाने में विजेता पुरूस्कार की राशि 31 हजार प्रदान करने वाले एसपीएस स्कूल के संचालक व समाजसेवी अशोक ठाकुर एवं पूर्व नपं कोलारस अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, 15 हजार रूपये की उपविजेता राशि प्रदान करने वाले ग्राम पंचायत भटनावर के सरपंच एवं समाजसेवी संजय अवस्थी, समस्त प्रकार की ट्रॉफी प्रदान करने के लिए सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, पूरे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की टीम को टी-शर्ट प्रदान करने वाले एएस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे, सपना बस ट्रेवल्स संचालक जय सिंह रावत, जैक एन जिन स्कूल के संचालक जाहर सिंह रावत, पेट्रोल पंप संचालक राजेन्द्र रावत राजा भैया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत, पटेल एण्ड संस के डायरेक्टर भूपेन्द्र रावत पड़ौरा, अनिल ओझा, दुर्गेश शर्मा टोरिया आदि सहित सहयोगी जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश मिश्रा मामा ने जबकि सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रदर्शन टूर्नामेंट संयोजक लालू शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया। 

16 टीमों के बीच शुभारंभ मैच में आरसीबी ने जीता पहला मैच, दूसरे में श्याम बाबा टीम रही विजेता

दिवंगत जयकिशन शर्मा स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमेें भाग ले रही है इनमें ब्रिसबेन हीट क्लब, मॉडल क्लब, चक दे इंडिया टीम, आर.सी.बी. इलेवन, मॉं राजेश्वर मंदिर टीम, चाचा क्रिकेट क्लब, चैलेंजर्स इलेवन, दाऊ ओरियन्स क्लब, हनुमान क्लब, एसएससी पब्लिक स्कूल टीम, शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी, थ्री स्टार, जीशन इलेवन, मैन्स कंपनी इलेवन, आर.बी. क्लब एवं श्याम बाबा इलेवन शामिल है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच आरसीबी व चाचा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 145 रन बनाए जिसमें ढिल्लन ने 46 रन, मुहम्मद ने 15 रन व शब्बीर ने 51 रन बनाए ,जबाब में उतरी चाचा क्रिकेट क्लब की पूरी महज 100 रनों पर ही ऑल आउट हो गई जिसमें गजेन्द्र ने 48 रन सर्वाधिक बनाए। यहां शब्बीर को पहला मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। इसके साथ ही दूसरा मैच जीशान क्लब व श्याम बाबा के बीच खेला गया जिसमें जीशान की पूरी टीम 65 रनों पर आउट हो गई और इस छोटे लक्ष्य को प्रतिद्वंदी श्याम बाबा क्लब ने महज 7 ओवरों में पूरा करते हुए दूसरा मुकाबला जीता। यहां महेश रावत को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में एम्पायिरंग सुजीत करोसिया व नरेन्द्र शर्मा के द्वारा जबकि कॉमेन्ट्री कोर्डिनेटर खेल विभाग शिवपुरी कमल सिंह बाथम शेरा, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां, गिरीश मिश्रा मामा एवं विवेकवर्धन शर्मा कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म