शिवपुरी जिले की 33 समूह की शराब दुकानों के लिये नीलामी प्रक्रिया जारी - Kolaras

 


शिवपुरी - शिवपुरी जिले में शराब की दुकानों के नए ठेके आबकारी नीति के तहत हो चुके है 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक अब शराब की दुकानें नवीन आबकारी नीति के तहत संचालित होंगी गौरतलब है कि जिले में 113 कंपोजिट शराब की दुकानों को 33 समूहों में बांटा गया था।

एक समूह को छोड़कर सभी समूह हुए रिन्यू जानकारी के मुताबिक़ जिले में कम्पोजिट शराब की दुकानों के 33 समूह में से 1 समूह को छोड़कर 32 समूह की 110 शराब की दुकानों में शराब ठेकेदारों ने रूचि दिखाते हुए पिछले वर्ष हुए ठेके की राशि का 15 प्रतिशत अधिक राशि देकर दुकानों का ठेका अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि 32 समूहों का वर्ष 2023-24 का ठेका 207 करोड़ 10 लाख 96,780 रूपये में हुआ था लेकिन इस बार 15 प्रतिशत राशि बढ़ाकर सभी शराब ठेकेदारों ने वर्ष 2024 - 2025 का ठेका 238 करोड 17 लाख 61,304 में लिया है वहीं शिवपुरी शहर के एक समूह (ए.बी. रोड, फतेहपुर एवं झाँसी तिराहा) में इस बार पुराने ठेकेदार रूचि नहीं दिखाई हैं इस समूह के लिए आबकारी विभाग ने 27 फरवरी से एम टेण्डर्स पोर्टल पर ऑनलाइन ई-टेण्डर आमंत्रित किये गये है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म