बदरबास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र में खुलेआम हो रहा जंगल का दोहन मामला वन परिक्षेत्र बदरवास की सब रेंज गणेश खेड़ा बीट सोनपुरा एवं गणेश खेड़ा का।
जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र के गणेश खेड़ा बीट में सोनपुर एवं गणेश खेड़ा सहित मानपुर, उन्हाई से लगे जंगलों में अबैध तरीके से खेर के हरे भरे वृक्षों की कटाई निरंतर जारी है।
वनकर्मियों की मिली भगत से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है इसी के साथ जंगल को काटकर जमीन को अधाई यानि बटाई से करवाकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है वन परिक्षेत्र बदरवास सब रेंज की गणेश खेड़ा बीट सोनपुरा एवं गणेश खेड़ा जिसमें लगे बेश कीमती खेर के वृक्षों की बली भी चढ़ चुकी है बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार का यह खुला खेल प्रशासन के संरक्षण में हो रहा है। अब देखना होगा कि विभाग के आला अधिकारी शिवपुरी जिले में हो रहे भ्रष्टाचार के इस खेल पर कब तक लगाम कस पाते हैं ।
Tags
Badarwas