बदरवास - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर जनपद पंचायत बदरवास की महिला सरपंच द्वारा सचिव श्यामबाबू सोनी पर आरोप लगाते हुये कार्यवाही करने की मंगलवार को कलेक्टर शिवपुरी के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई है महिला सरपंच की शिकायत है कि सचिव सोनी अपने दायित्वों का सही से निर्वाहान न करते हुये आए दिन महिला सरपंच तथा उसके परिजनों को जातिसूचक गालियां दे रहा है साथ महिला सरपंच द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी उक्त सचिव पर मारपीट की धाराओं में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया था।
जानकारी के अनुसार गीताबाई पत्नि फूलसिंह जाटव ने बताया कि वह ग्राम पंचायत बामौर जनपद पंचायत बदरवास की निर्वाचित सरपंच है उसकी ग्राम पंचायत में सचिव श्यामबाबू सोनी है जोकि ग्राम पंचायत के काम सही से नहीं कर रहा था मेरी शिकायत पर उक्त सचिव को अधिकारियों ने उसे जनपद पंचायत कार्यालय बदरवास में अटैच कर लिया जिससे गुस्साया सचिव श्यामबाबू सोनी अब उसे और उसके पति को आए दिन जातिसूचक गालियां देकर अपमानित और जान से मारने की धमकी दे रहा है दलित महिला सरपंच ने कलेक्टर शिवपुरी से उक्त सचिव के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।