बदरवास क्षेत्र में पदस्थ एएनएम को पद से प्रथक करने का कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को लिखा पत्र - Badarwas



बदरवास - शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने सविंदा पर पदस्थ एएनएम नीतू सेन की सेवा समाप्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र लिखा है जिसमें एएनएम द्वारा ग्राम पंचायत ढकरौरा में खसरा फैलने पर कार्य में लापरवाही सहित प्रसूती सहायता योजना में राशि की मांग एवं सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों के निराकरण में रूची न लेने का प्रमुखता से उल्लेख किया गया है। 

बदरवास विकासखंड की जिला पंचायत ढकरौरा में 12 जनवरी 2024 को बच्चों में खसरा फैलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें 6 जनवरी 2024 को एक बच्चे की मृत्यु हो गई तथा दूसरे बच्चे की मुत्यु 13 जनवरी 2024 को हो गई थी बच्चों की इन मौतों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मोनीटर ने अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी को सौंपी थी जिसके आधार पर ग्राम पंचायत ढकरौरा के उप स्वास्थ्य केन्द्र सीतानगर में पदस्थ संविदा एएनएम श्रीमती नीतू सेैन को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका जबाव संतोष जनक प्रदान नही किया गया। इतना ही उक्त संविदा एएनएम द्वारा प्रसूती सहायता योजना में शासन द्वारा हितग्राही को दी जाने वाली राशि दिलाने के एवज में 3000रू की  मांग एएनएम द्वारा की गई थी जिसकी शिकायत हितग्राही द्वारा की गई थी। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के अनुसार संविदा एएनएम श्रीमती नीतू सेन द्वारा सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों के निराकरण में भी लापरवाही बरती जा रही थी। इसके चलते आज कलेक्टर द्वारा संविदा मैन्युअली कंडिका 2.3,11.3 एवं 11.9 के आधार पर सेवा समाप्त किए जाने हेतु मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अनुशंसा सहित पत्र लिखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म