ग्रामीणों का कहना बच्चे तो आते हैं पर प्राचार्य की मनमानी के चलते अक्सर बंद रहता है विद्यालय - Kolaras


कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झांडेल में शासकीय प्राथमिक विद्यालय मैं पदस्थ प्राचार्य मैडम की मनमानी के चलते अकसर शासकीय माथमिक विद्यालय पर ताला लगा रहता है सूत्रों की मानें तो प्राचार्य मैडम की मनमानी इतनी बड़ चुकी है कि यह मैडम का विद्यालय न होकर मानो उनका घर है जिसे जब चाहें ताला लगाकर बंद कर दिया जाता है।


जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झांडेल में शासकीय प्राथमिक विद्यालय मैं पदस्थ प्राचार्य मैडम की मनमानी का मामला सामने आया है बता दें की प्राचार्य मैडम की मनमानी के चलते अक्सर स्कूल बंद रहता है जबकि मैडम के नदारत रहने से यहां बाकी बचे स्टाफ भी गायब रहता है ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल तो अक्सर बंद रहता ही है साथ में प्राचार्य मैडम को कभी देखा ही नहीं है कि वह कभी बच्चों को पढ़ती भी है साथ ही बताया कि बच्चे तो स्कूल आते हैं पर यहा का स्टाप नदारद नजर आता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म