कोलारस परगने के कई ग्रामों में मंगलवार की सुबह वारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसल खराब - Kolaras



कोलारस - मंगलवार की सुबह बादलों के बीच तेज हवा एवं वारिश के साथ करीब 05 मिनिट तक कोलारस क्षेत्र के कई ग्रामों में ओलावृष्टि हुई जिसके चलते गेंहू, सरसों, मसूर से लेकर सब्जियों में ओलावृष्टि के चलते 25 से लेकर 50 प्रतिशत तक नुकसान की बात किसानों ने बताई है कोलारस क्षेत्र के खरई के आस पास के करीब एक दर्जन गांवो से लेकर रन्नौद क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे आस पास वारिश के साथ वेर आकार के ओले गिरना प्रारम्भ हुये जिससे फसलों से लेकर सब्जी का नुकसान पहुंचा है कोलारस क्षेत्र के किसानों ने कोलारस विधायक महेन्द्र यादव से ओलो के चलते खराब हुई फसलों के सर्वे कराकर शीघ्र सहायता राशि शासन की ओर से दिलवाने का अनुरोध कोलारस विधायक से किया है। 

मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से कोलारस जनपद क्षेत्र के ग्राम लाड़करण में किसानों के खेतों में करीब 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक नुकसान होना बताया जा रहा है जिसमें बताया गया है कि पकी खड़ी फसल सरसों, गेंहू, मसरा व चना की खड़ी फसल तथा सरसों आदि की कटी सफलों में पकी फरी ओलावृष्टि के कारण छर गई दोनों में ही काफ़ी हद तक नुक़सान होना बताया गया है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म