शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए ई के वाई सी जरूरी - श्रीवास्तव - Kolaras

लाडली बहिन सहित पी एम किसान सम्मान निधि के लिए जरूरी

विवेक व्‍यास, रोहित वैष्‍णव कोलारस - शासन द्वारा जारी जनकल्याण योजनाओं का लाभ किसानों को सतप्रतिशत मिल सके इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है पात्र हितग्राही और गरीब किसाओँ के लिए अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को अवश्य लिंक करा ले।

काफी समय से प्रशासन इसका भरपूर प्रयास कर रहा है तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने कहा कि ई के वाई सी के लिए आधार कार्ड बनाने वालो को ग्रामीण अंचलों में भेजा जा रहा है पूरा पटवारी अमला भी ग्रामीण अंचलों में जाकर किसानों और ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है यादि कोई आधार कार्ड से अपना बैंक खाता लिंक नही कराता है तो उनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।


जिला स्तरीय राजस्व महाभियान में जिले में कोलारस प्रथम स्थान पर

शासन स्तर पर जोर शोर चलाए जा रहे राजस्व महाभियान में पूरे शिवपुरी जिले में कोलारस प्रथम स्थान पर है तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, नायव तहसीलदार सचिन भार्गव,नायब तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा सहित सभी पटवारियों की मेहनत रंग लाई है इस महाभियान का क्षेत्र के किसानों और पीड़ितों को भरपूर लाभ मिला है जिसके चलते रात दिन कार्य कर तहसील अमले ने उम्दा प्रदर्शन किया है इस अभियान में ढेरों नामांतरण, फोती नामांतरण, नक्शा बटांकन के बड़ी संख्या में कार्य हुए है हालही ही में पदस्थ तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने अपनी कार्यशैली का लोहा पूरे जिले में मनवा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म